कानपुर30जून*फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल “फैम” कानपुर जिला इकाई की अति महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता – संघटन में मध्य उ0 प्र0 प्रभारी – मनोज गुप्ता ने की ।
इस बैठक में फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल “फैम” के राष्ट्रीय महासचिव “माननीय आर के गौर जी” बतौर मुख्य अतिथि – पंडित रेस्टोरेंट – लाजपत नगर ,कानपुर में शामिल हुये। जो कि आगरा होते हुए कानपुर
में 2 दिवसीय प्रवास पर थे,माननीय आर के गौर जी नई कानपुर टीम से परिचय उपरांत संघटन की प्रगति की समीक्षा व 17 जुलाई को होने वाले प्रांतीय अधिवेशन की तैयारियों के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस बैठक में शामिल होने वालों में संघटन में मध्य उ0 प्र0 के प्रभारी – मनोज गुप्ता , कानपुर जिलाध्यक्ष – डॉ राजेश गर्ग , कानपुर जिला उपाध्यक्ष – मुकुल चौधरी , कानपुर जिला महामंत्री – के के पाण्डेय , नव मनोनीत कानपुर युवा जिलाध्यक्ष – अमर घई , मध्य उ0 प्र0 मीडिया प्रभारी – संजय गुप्ता आदि रहे।

More Stories
हमीरपुर30अक्टूबर25*फर्जी दवाखाने और नकली वैध बने ठग क्षेत्र के लोगों के जीवन से से कर रहे खिलवाड़*
हमीरपुर30अक्टूबर25*जाम के झाम से परेशान हुआ ग्रामीण क्षेत्र सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे ओवरलोड ट्रक कर रहे ग्रामीण मार्गो को जर्जर*
ऋषिकेश30अक्टूबर25*सोशल मीडिया में इंफ्लुएंसर तनु रावत के डांस वीडियो पर विवाद खड़ा हो गया है।