कानपुर30जून*फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल “फैम” कानपुर जिला इकाई की अति महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता – संघटन में मध्य उ0 प्र0 प्रभारी – मनोज गुप्ता ने की ।
इस बैठक में फेडरेशन ऑफ आल इंडिया व्यापार मंडल “फैम” के राष्ट्रीय महासचिव “माननीय आर के गौर जी” बतौर मुख्य अतिथि – पंडित रेस्टोरेंट – लाजपत नगर ,कानपुर में शामिल हुये। जो कि आगरा होते हुए कानपुर
में 2 दिवसीय प्रवास पर थे,माननीय आर के गौर जी नई कानपुर टीम से परिचय उपरांत संघटन की प्रगति की समीक्षा व 17 जुलाई को होने वाले प्रांतीय अधिवेशन की तैयारियों के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस बैठक में शामिल होने वालों में संघटन में मध्य उ0 प्र0 के प्रभारी – मनोज गुप्ता , कानपुर जिलाध्यक्ष – डॉ राजेश गर्ग , कानपुर जिला उपाध्यक्ष – मुकुल चौधरी , कानपुर जिला महामंत्री – के के पाण्डेय , नव मनोनीत कानपुर युवा जिलाध्यक्ष – अमर घई , मध्य उ0 प्र0 मीडिया प्रभारी – संजय गुप्ता आदि रहे।
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने