कानपुर30जुलाई*तबादले में भ्रष्टाचार के विरोध में फार्मासिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष का आखिरी दिन था
शिवराजपुर। सीएचसी में फार्मासिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र पाण्डे के साथ अन्य डॉक्टरों ने सरकार के खिलाफ दो घंटे का लगातार कार्य बहिस्कार जारी है।
शनिवार को फार्मासिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र पाण्डे ने बताया कि प्रदेश में गैर नितियों के खिलाफ कई डॉक्टरों का स्थानांतरण को लेकर के प्रदेश भर में राज्य कर्मचारी सयुंक्त परिषद के नेतृत्व में डॉक्टरों की दो घंटे का कार्य बहिष्कार चल रहा था जिसके चलते उन्होंने शिवराजपुर सीएचसी में लगातार दो घंटे का बहिष्कार जारी होने के बाद शनिवार को कार्य बहिस्कार का आखिरी दिन रहा था
क्षेत्र के गांवों से इलाज कराने आये मरीज घंटो दवाइयों के लिए भटकते रहे थे। दो घंटे पहले काउंटर पर पर्चे बन गए थे।डॉक्टरों द्वारा पर्चे पर दवा को लिख दिया गया था किंतु फार्मासिस्ट की दो घंटे की चल रही हड़ताल की वजह से भीषण गर्मी और उमस मे अस्पताल परिसर के अंदर मरीजों को मेडिसिन के लिए इंतजार करना पड़ा है।फार्मासिस्ट प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र पाण्डे ने आज शनिवार के बहिस्कार का आखिरी दिन रहा है
More Stories
.मथुरा 19अप्रैल25 पिता ने कराई जबरन अपनी बेटी की शादी पहले पति से नहीं हुआ तलाक*
अलीगढ़19अप्रैल25* मंडल के होमगार्ड मंडलीय कमांडेंट राजेश कुमार सिंह को आगरा में प्रशस्ति पत्र
पूर्णिया बिहार 19 अप्रैल 25**एक सप्ताह में करे सभी लंबित प्रपत्र की ऑनलाइन