[30/10, 12:18 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग:
बिकरुकाण्ड कानपुर जेल में बंद विकास दुबे के खजांची जय बाजपेई को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नही
सुप्रीम कोर्ट ने जय बाजपेई की ज़मानत याचिका की खारिज
[30/10, 12:18 pm] Monu shivrajpur: कानपुर देहात
फिर एक बार चर्चाओं में आया मड़ौली अग्निकांड,अग्निकांड में जिंदा जलकर मां बेटी की हुईं थीं मौत
पीढ़ित पुत्र शिवम दीक्षित ने वीडियो बनाकर किया वायरल न्याय की लगाई गुहार,पीड़ित बोला न्याय नहीं मिला तो परिवार साहित जहर खा कर दे दूंगा जान
[30/10, 12:21 pm] Monu Shivrajpur Villhaur: 🆔विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कतर में हिरासत में लिए गए 8 भारतीयों के परिवारों से मुलाकात की।
उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “इस बात पर जोर दिया गया कि सरकार मामले को सर्वोच्च महत्व देती है। परिवारों की चिंताओं और दर्द को पूरी तरह से साझा करती है। सरकार उनकी रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सभी प्रयास जारी रखेगी। इस संबंध में सरकार परिवारों के साथ निकटता से समन्वय बनाएगी।”
[30/10, 12:23 pm] +91 96530 95788: *कानपुर बिठूर ब्रेकिंग*
जमीनी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे
उत्तर प्रदेश में देवरिया जैसे इतने बड़े गंभीर जमीनी विवाद में एक बड़ी घटना हुई थी जिसमें उत्तर प्रदेश की जनता क्या पूरा भारत की जनता को झकझोर दिया था
आज बिठूर थाना क्षेत्र के भारतपुरवा चिरान गांव में सुबह का जमीनी विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दबंग प्रधान की दबंगई देखने को मिल रही है जिस जमीन पर लगे लकड़ी के डंडे और लकड़ी गठ्ठे झोपड़ी का सामान उठाकर कुछ दबंगों द्वारा फेंका जा रहा है
इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कोई बड़ी घटना कभी भी हो सकती है अगर जिला प्रशासन बिठूर थाना प्रभारी ने संज्ञान नहीं लिया तो कभी भी कोई बड़ी घटना हो सकती है
[30/10, 12:39 pm] Monu shivrajpur: 🆔फर्रुखाबाद में महिलाओं ने रोकी मालगाड़ी ट्रेन,क्रॉसिंग बंद होने के विरोध में उतरी महिलाएं,एक दिन पहले बंद कर दी गई थी रेलवे क्रॉसिंग,रेलवे क्रॉसिंग बंद होने पर मुख्य रास्ता हुआ बंद,ट्रैक पर बैठी कई दर्जन महिलाएं, ट्रैक हुआ बाधित,फर्रुखाबाद, फतेहगढ़ रेलवे स्टेशन पर रोकी गई ट्रेनें,मौके आरपीएफ कर्मी महिलाओं को समझाने में लगे,फतेहगढ़ फर्रुखाबाद के नेकपुर चौरासी का मामला.
[30/10, 1:11 pm] Monu shivrajpur: कन्नौज के छिबरामऊ में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत।
[30/10, 1:12 pm] Monu shivrajpur: *_कानपुर_*
*_परेड रामलीला ग्राउंड पहुंचे विधायक अमिताभ बाजपेई_*
*_नगरनिगम फोर्स के साथ गरीब दुकानदारों की दुकान उजाड़ने की मिली थी जानकारी_*
*_आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई बैठे धरने पर_*
[30/10, 1:29 pm] Monu shivrajpur: प्रयागराज
अनुसूचित जाति सम्मेलन मे पहुचे मुख्यमंत्री योगीl
[30/10, 1:30 pm] Monu shivrajpur: *दिल्ली*
*SC महाराष्ट्र के शिवसेना और NCP के विधायकों के खिलाफ अयोग्यता पर फैसला लेने की समय सीमा तय की*
SC ने महाराष्ट्र स्पीकर को एकनाथ गुट के 33 विधायकों के खिलाफ अयोग्यता याचिका पर 31 दिसंबर तक फैसला लेने और NCP के विधायकों की अयोग्यता पर फैसला 31 जनवरी 2024 तक फैसला लेने को कहा
CJI ने कहा ऐसा लगता है अयोग्यता याचिकाओं को निष्प्रभावी बनाने का प्रयास किया जा रहा है
[30/10, 1:48 pm] Monu shivrajpur: कानपुर ब्रेकिंग
*असलहा लेकर विधायक के नजदीक पहुंचा नगर निगम का सुरक्षा कर्मी*
*विधायक ने जताई आपत्ति, अपनी सिक्योरिटी को बुलाया*
*सपा विधायक अमिताभ वाजपाई के पास पहुंचा नगर निगम कर्मी, लगाए का कमर में असलहा*
[30/10, 1:48 pm] Monu shivrajpur: *दिल्ली*
*मुजफ्फरनगर में स्कूल में छात्र को थप्पड़ मारने का मामला*
SC ने कहा वह पीड़ित छात्र और अन्य छात्रों की काउंसिलिंग के लिए पेशेवर एजेंसी नियुक्त करने पर विचार कर रहा है
SC में मामले की अगली सुनवाई 6 नवंबर को होगी
शिक्षा मंत्रालय की तरफ से जवाब नहीं दाखिल होने पर SC ने नाराजगी जताई
More Stories
लखनऊ05फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
भागलपुर05फरवरी25*नम आंखों से दी गई मां शारदे को विदाई
सहारनपुर05फरवरी25*दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, खड़े,ट्रक से टकराई कार; तीन युवकों की मौत।