कानपुर29मार्च*वाहन चेकिंग अभियान के तहत एक हिस्ट्रीशीटर किया गया गिरफ्तार
दिनांक-28/29.03.2022 की रात्रि, मुखबिर की सूचना पर डीसीपी वेस्ट स्वाट टीम व थाना नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा गंगा बैराज से बिठूर रोड पर चैकिंग में मामूर थी, कि तभी एक मोटस साइकल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिये, जिन्हें रोका गया तो मोटस साइकल न रोकते हुये भागने लगे, जिनका पीछा किया गया, अपने आप को पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी जिसमें मोटर साइकिल सवार एक बदमाश को पैर में गोली लगी और गिर गया, एवं दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। घायल बदमाश से नाम पता पूछा गया तो अपना *नाम-संजय उर्फ ढाबा पुत्र अमर सिंह नि0-रोडबेज झोपड़ पट्टी थाना नवाबगंज कानपुर नगर बताया, जो थाना नवाबगंज का हिस्ट्रीशीटर है एवं जिसके विरुद्ध जनपद के विभिन्न थानों में लूट/चोरी/गैंगस्टर एक्ट/गुण्डा एक्ट आदि के लगभग तीन दर्जन अभियोग पंजीकृत है।* मौके से एक अदद तमंचा मय खोखा कारतूस व एक अदद मोटर साइकिल बरामद हुयी है। घायल बदमाश को उपचार हेतु पुलिस अभिरक्षा में हैलट अस्पताल भेजा गया है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
More Stories
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*मदरसा शिक्षक बच्चों को शिक्षा न देकर, करवाता है उनसे नौकरी,तेल मालिस।
कानपुर नगर22नवम्बर24*विधानसभा सीसामऊ उपचुनाव मतगणना की तैयारियों का कानपुर पुलिस आयुक्त ने लिया जायजा।*