*कानपुर29अप्रैल25के oडी oएo ड्रीम सोसाइटी पनकी परिसर में रहने वाले परिवारों ने अव्यवस्थाओं के संबंध में दिया ज्ञापन*
*कानपुर* पनकी रतनपुर के शताब्दी नगर में निर्मित केo डीo एo ड्रीम्स बहुमंजिला अपार्टमेंट में रहने वाले परिवारों ने आवासीय परिसर में अव्यवस्थाओं के संबंध में के oडीo एo उपाध्यक्ष को ज्ञापन दिया साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत दर्ज कराई शिकायतकर्ता डॉक्टर अतुल त्रिपाठी ने बताया कि परिसर की सुरक्षा व आगजनी जैसी घटना को लेकर केo डीo एo के संबंधित विभाग के अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं साथ ही सोसाइटी परिसर में मेंटेनेंस कार्य कर रही एवन इंटरप्राइजेज से लगातार समस्याओं की शिकायत की जा रही है लेकिन उनके द्वारा अनदेखा कर दिया जा रहा है इससे हम सभी अपार्टमेंट में रहने वाले परिवार यहां पर अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं डॉक्टर अतुल त्रिपाठी ने बताया कि सोसाइटी परिसर में मुख्यतः समस्याएं जैसे परिसर में एक गार्ड की नियुक्ति करना, स्ट्रीट लाइट की रिपेयरिंग करवाना, सोसाइटी परिसर में पिछले हिस्से में तार फेंसिंग एवं मरम्मत करना पंप ऑपरेटर की नियुक्ति फायर उपकरण को संचालित करना प्रमुखता से है फिर भी बिजली व्यवस्था के चलते परिसर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से परिसर में दहशत का माहौल पैदा हो गया फायर सर्विस की उपलब्धता न हो कारण आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी साथ ही समिति के अथक प्रयास करने पर सूचना पर पहुंची फायर गाड़ी ने आज पर काबू पाया जिससे फ्लैट में रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली लोगों के द्वारा आक्रोश जताया गया कि अव्यवस्था के चलते यहां पर रहना मुश्किल हो रहा है अधिकारियों को सूचना देना और मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने के बावजूद कोई सनी व कार्रवाई नहीं हुई है
ज्ञापन देने वाले में प्रमुख रूप से डॉ अतुल त्रिपाठी, दीपक त्रिपाठी एन o के o शुक्ला, आशीष दुबे, चंद्रेश ठाकुर, पंकज पोरवाल, हरि मिश्रा, निर्मल कुमार शुक्ला, मिथिलेश त्रिवेदी, दिनेश कटियार, शिखा त्रिवेदी आदि लोग थे
More Stories
रोहतास29अप्रैल25*एसपी रोशन कुमार की सक्रियता से व्यवसाई सूरज प्रसाद 3 घंटे में कुशल बरामद किए गये*
कानपुर देहात 29 अप्रैल 25*जे एस ए ई-रिक्शा फैक्ट्री में लगी आग कानपुर देहात शॉर्ट सर्किट से पेंट शेड में हादसा, कोई हताहत नहीं*
भागलपुर29अप्रैल25*मोटरसाइकिल कि जोरदार टक्कर, सरकारी अस्पताल मे चला हाई वोल्टेज ड्रामा