July 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर29अगस्त23*ग्रीनपार्क में यूपी टी-20 आज से बदला रहेगा यातायात

कानपुर29अगस्त23*ग्रीनपार्क में यूपी टी-20 आज से बदला रहेगा यातायात

कानपुर29अगस्त23*ग्रीनपार्क में यूपी टी-20 आज से बदला रहेगा यातायात

कानपुर: पहली बार ग्रीन पार्क में होने जा रहे यूपी टी-20 क्रिकेट मैचों की श्रंखला का आयोजन आज से होने जा रहा है। इसके लिये ग्रीनपार्क के आसपास जाने वाले मार्गों का यातायात व्यवस्था बदली रहेगी साथ ही मैच देखने ग्रीनपार्क में अलग-अलग मार्गों से आने वाले लोगों के लिये पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

प्रथम यू0पी0 टी-20 क्रिकेट मैच ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर नगर में 30.08.2023 से दिनाक 16.09.2023 तक सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए यातायात डायवर्जन / पार्किंग व्यवस्था निम्नवत है।

1. कम्पनीबाग से आने वाले समस्त वाहन मर्चेन्ट चैम्बर तिराहा से आगे ग्रीन पार्क नही जा सकेंगे, ऐसे वाहन मर्चेन्ट चैम्बर तिराहा से दाहिने मुड़कर सिलवर्टन चौराहा से बायें मुड़कर एमजी कॉलेज चौराहा से मधुवन तिराहा से बायें मुडकर डीएवी तिराहा से दाहिने मुड़कर वीआईपी रोड होते हुए लद्वा कोठी तिराहा से बायें मुड़कर महिला थाना सरसैय्या घाट होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। या

मर्चेन्ट चैम्बर तिराहा से दाहिने मुड़कर सिलवर्टन चौराहा से एमजी कालेज चैराहा से मधुवन तिराहा से पुलिस ऑफिस होते हुए चेतना चौराहा से व्यायामशाला तिराहा से अपने गन्तव्य को जा सकेगें।

या

मर्चेन्ट चैम्बर तिराहा से दाहिने मुड़कर सिलवर्टन चौराहा से एमजी कॉलेज चौराहा से दाहिने मुड़कर म्योरमील तिराहा से बायें मुड़कर भार्गव हॉस्पीटल होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

2. फूलबान की तरफ से आने वाले वाहन मेघदूत तिराहा से आगे वीआईपी रोड पर नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन मेघदूत तिराहा से बड़ा चौराहा से बायें मुड़कर कोतवाली चौराहा से दाहिने मुड़कर सद्भावना चौराहा से दाहिने मुडकर परेड कारपेट चौराहा से बायें मुड़कर अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

3. भगवत घाट तिराहा / एडीजी जोन के आवास की तरफ से आने वाले वाहन सरसैय्या घाट चौराहा से आगे वीआईपी रोड पर नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन सररय्या घाट चौराहा से बायें गुडकर चेतना चौराहा से बड़ा चौराहा से कोतवाली चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

4. मूलगंज की तरफ से आने वाले वाहन कोतवाली चौराहा से आगे बड़ा चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे ऐसे वाहन कोतवाली चौराहा से बायें मुडकर सद्भावना चौराहा से परेड/कारसेट चौराहा से बायें मुड़कर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

पार्किंग

1. फूलबाग की तरफ से आने वाले दो चार पहिया वाहन निम्न स्थानों पर पार्क कर सकेंगे. डीएवी तिराहा के पास गैस गोदाम में।

– जे०एन० के० स्कूल ग्राउण्ड चेतना चौराहा के पास।

2. मूलगंज / परेड से आने वाले दो/चार पहिया वाहन निम्न स्थानों पर पार्क कर सकेंगे – – एमजी कॉलेज के पास मिल का खाली स्थान |

-नगर निगम इण्टर कॉलेज एम जी कॉलेज चौराहा के पास।

3. कम्पनी बाग से आने वाले वो/चार पहिया वाहन निम्न स्थानों पर पार्क कर सकेंगे- -मैक रॉबर्ट्सगंज अस्पताल ग्राउण्ड में। -आनन्देश्वर मंदिर गेट के दोनो साइड टैफ्को तिराड़ा के पास -बक्कल पार्किग रैन बसेरा के सामने ग्राउण्ड में परमदा -जीआईसी कॉलेज ग्राउण्ड में लाल इमली चौराहा के पास। 5. वीआईपी पास वाले समस्त वाहन गेट नं0 10(बी) से प्रवेश कर अन्दर बनी पार्किंग में पार्क करेंगे। 6. मीडिया कर्मी अपने वाहन को गेट नं0 7 (ए) से प्रवेश कर बने पार्किंग में पार्क करेंगे।

4. पास वाले दो/चार पहिया वाहन ग्रीन पार्क स्टेडियम के गेट नं० 1 (ए) और गेट नं० 11(ए) से प्रवेश कर

फुटबॉल ग्राउण्ड में पार्क करेंगे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.