October 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर29अक्टूबर*पनकी पुलिस ने लापता बच्चे को सकुशल किया बरामद*

कानपुर29अक्टूबर*पनकी पुलिस ने लापता बच्चे को सकुशल किया बरामद*

कानपुर29अक्टूबर*पनकी पुलिस ने लापता बच्चे को सकुशल किया बरामद*

कमिश्नरेट कानपुर नगर थाना पनकी के चौकी अंतर्गत शताब्दी नगर फेस टू पनकी से लापता बच्चा आदित्य उर्फ रिशु दिनांक 27 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को घर से लापता हो गया था जिसकी तलाश व खोजबीन की गई परंतु कोई पता न चलने पर थाना पनकी में लापता बच्चे की सूचना देकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई

मामला है थाना पनकी के क्षेत्र रतनपुर चौकी अंतर्गत शताब्दी नगर फेस टू का रहने वाला बच्चा आदित्य लापता की सूचना दर्ज होते ही 24 घंटे के अंदर के अंदर ही पनकी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया थाना पनकी में तैनात तेजतर्रार व ड्यूटी का समय से निर्वाहन करने वाले चौकी प्रभारी पनकी मंदिर मनोज कुमार दीक्षित की कार्यप्रणाली ने पुलिस की सक्रियता को चार चांद लगाकर लापता बच्चे को बरामद कर परिजनों को सौंपा गया परिजनों ने पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया गया और मोहल्ले के लोगों को अवगत कराया गया कि यदि चौकी प्रभारी अपनी तत्परता न दिखाते तो बच्चे के साथ कुछ भी अपनी घटना घटित हो सकती थी थाना पनकी में रिपोर्ट दर्ज होने के तत्काल 24 घंटे के अंदर लगातार प्रयास कर अपने निजी वाहनों व सूत्रधारों का संपर्क लेकर बच्चे को सकुशल परिजनों माता सरोज पिता जयपाल को सुपुर्द किया गया को सौंपा गया इसकी सराहना की जा रही है बच्चे को बरामद करने वाली टीम में प्रमुख रूप से चौकी प्रभारी मनोज कुमार दीक्षित व हेड कांस्टेबल नंदकिशोर सोनी यादव आदि मौजूद रहे

Taza Khabar