कानपुर नगर ब्रेकिंग
कानपुर28सितम्बर23*सीएमओं ने अनेकों स्वस्थ्य विभाग कर्मचारियों का एक सेंटर से दूसरे सेंटर पर तबादला किया।
कानपुर जनपद में अपर मुख्यचिकित्सा अधिकारी ने बिना कारण के कई स्वस्थ्य विभाग कर्मचारियों का एक सेंटर से दूसरे सेंटर पर तबादला किया है
बिना कारण के इतने बड़े स्तर पर तबादला होना एक सोचनीय विषय है
क्या इन स्वास्थ्य कर्मियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अपनी सेलरी से उनके टेबल पर कागज नही पहुचाए है
या फिर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी आपसी खुन्नस के कारण इतने बड़े पैमाने पर फेरबदल कर दिए है
30 लोगों को एक सेंटर से दूसरे सेंटर पर तबादला किया है इसका क्या कारण है पैसा या फिर आपसी खुन्नस
सीएमओ आफिस में तैनात बाबू को पैसे न मिलने पर किया गया बड़ा फेरबदल सूत्र
65 सेंटर में इन सभी की तैनाती की गई थी पैसे का सिस्टम न बनने पर फेरबदल किया गया सूत्र
फेरबदल में बाबू कमा सकते है लाखो रुपए सूत्र
पूरा मामला कानपुर जनपद से जुड़ा हुआ है
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की