June 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर28नवमवर2022*केडीए व दलालों की मिलीभगत से लाखों की सरकारी जमीन को दिया औने पौने दामों में बेच*

कानपुर28नवमवर2022*केडीए व दलालों की मिलीभगत से लाखों की सरकारी जमीन को दिया औने पौने दामों में बेच*

कानपुर ब्रेकिंग न्यूज*

कानपुर28नवमवर2022*केडीए व दलालों की मिलीभगत से लाखों की सरकारी जमीन को दिया औने पौने दामों में बेच*

*आपको बताते चलें कल्याणपुर के गडरियन पुरवा गांव में कुछ तथाकथित दलालों ने केडीए सेटिंग गेटिंग कर कर सरकारी जमीन को ओने पौने दामों में दिया बेंच*

*करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन को क्षेत्रीय दबंग भू माफियाओं ने सेटिंग के दम पर किया लाखों रुपए में भेज एवं उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग को लगा दिया करोड़ों का चूना*

*आपको बताते चलें पूर्व में भी कई समाचार पत्रों एवं चैनलों के माध्यम से गडरियन पुरवा में बेची गई करोड़ों की जमीन को दिखाया गया था प्रमुखता से जिस पर लेखपाल के द्वारा एवं एसडीएम कानपुर सदर के द्वारा क्षेत्र की पैमाइश करवाई गई थी जिस पर लेखपाल ने स्वम पत्रकारों को बताया की संपूर्ण जमीन सरकारी है जिस पर अवैध तरीके से बहुमंजिला इमारतें बना दी गई एवं करोड़ों की जमीन को दिया गया है गलत तरीके से बेंच*

*जब पत्रकारों के द्वारा सचिव महोदय के लिए से बात की गई तो उन्होंने जांच कमेटी की बात कहकर मामले को दिया टाल एवं संपूर्ण प्रकरण को डाल दिया ठंडे बस्ते पर*

*आपको बताते चलें गडरियन पुरवा में बेची गई करोड़ों की सरकारी जमीन की खबर प्रमुखता से चलाने पर पत्रकार को दी गई थी धमकी एवं डीएम से लेकर पीडीए तक को दी गई थी दबंग भू माफियाओं के द्वारा भद्दी भद्दी गालियां*

*कई महीनों से निरंतर प्रमुखता से यूपी हंट एवं तमाम चैनल प्रकाशित कर रहे खबर के बावजूद भी आखिर क्यों नहीं जा रहा है संबंधित अधिकारियों एवं के लिए का ध्यान*

*या फिर चल गया केडीए में सेटिंग गेटिंग का खेल*

*अधिक जानकारी एवं बड़े खुलासे के लिए जुड़े रहे यूपी हंट न्यूज़ चैनल एवं दैनिक हर्ष संवाद टीम के साथ*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.