कानपुर28दिसम्बर24*आगामी नववर्ष के दृष्टिगत पश्चिम जोन के मुख्य रास्तों/चौराहों पर की गयी चेकिंग।*
आज दिनाँक 28.12.2024 को पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन व अपर पुलिस आयुक्त महोदय (L/O) के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा आगामी नववर्ष के दृष्टिगत आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने व क्षेत्र में शान्ति एवं कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखने के उद्देश्य से मुख्य रास्तों/चौराहों पर पैदल गश्त करते हुए संदिग्ध व्यक्तियों व नशे मे वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान चलाकर चेकिंग करते हुए आवश्यक कार्यवाही की गयी व ड्यूटी पर लगे अधि0/कर्म0 को आगामी नववर्ष के दृष्टिगत सतर्कता बरतने आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

More Stories
नई दिल्ली 3दिसम्बर 25**प्रधानमंत्री कार्यालय का नाम अब सेवा तीर्थ: केंद्रीय सचिवालय कर्तव्य भवन और राजभवन अब लोकभवन कहलाएंगे;
उन्नाव 3दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर उन्नाव कि कुछ खास खबरें
सुल्तानपुर 3दिसम्बर 25*अधिवक्ता से बदसलूकी व छिनैती का आरोपी टैक्सी स्टैंड संचालक को गिरफ्तार कर सीजेएम कोर्ट में किया गया पेश।