कानपुर28दिसम्बर2022*दिव्यांगजन को ’’राज्य निधि’’ मद से वित्तीय सहायता प्रदान किये जाने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रणः*
*कानपुर नगर, दिनांक 28 दिसम्बर, 2022 (सू0वि0)*
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, श्री विनय उत्तम द्वारा अवगत कराया गया है कि दिव्यांगजन को ’’राज्य निधि’’ से वित्तीय सहायता प्रदान किये जाने हेतु शासन द्वारा निर्गत दिशा-निर्देश दिनांक 14 सितम्बर, 2021 में दिव्यांगजन के हितार्थ 04 प्रकार के वित्तीय सहायता प्रदान किये जाने का प्राविधान है, जिसमें उ०प्र० के दिव्यांगजन द्वारा बनाये गये चित्रों, हस्तकला आदि सहित उत्पादों को प्रदर्शित करने के लिये प्रदर्शनी एवं कार्यशालाओं हेतु धनराशि सहायता के रूप मे उपलब्ध कराना, उ०प्र० के दिव्यांगजन जिनका खेल/ललितकला/संगीता/नृत्य/फिल्म /थियेटर/साहित्य जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन हो, उन्हें राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय आयोजनों में प्रतिभाग किये जाने एवं खेल आयोजन हेतु वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना, दैनिक जीवन के गतिविधियों को बेहतर बनाने के लिये बैंच मार्क दिव्यांगता के व्यक्तियों को उच्च सहायता वाले उपकरण (High Support Need Instrument) क्रय हेतु वित्तीय सहायता, उ०प्र० के दिव्यांगजन जो गम्भीर बीमारियों यथा-कैंसर, थैलीसीमिया, प्लास्टिक एनीमिया, बहुस्केलोरोसिस से ग्रसित हो अथवा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित न हो, को चिकित्सा हेतु वित्तीय सहायता है।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने उपरोक्त श्रेणियों में पात्र इच्छुक दिव्यांगजन से अपेक्षा की है कि समस्त औपचारिकतायें पूर्ण करके अपना आवेदन तत्काल कार्यालय को उपलब्ध करायें। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी (कलेक्ट्रेट परिसर निकट कोषागार) कानपुर नगर मे सम्पर्क कर सकते हैं।
—————–
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें