January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर28अप्रैल* नहर में डूबे आज चौथे दिन भी लड़के का अतापता नही

कानपुर28अप्रैल* नहर में डूबे आज चौथे दिन भी लड़के का अतापता नही

कानपुर28अप्रैल* नहर में डूबे आज चौथे दिन भी लड़के का अतापता नही

रविवार दिनांक 24 अप्रैल 2022 को प्रातः 7:00 बजे करीब पनकी नहर में नहाने के मकसद से अरमापुर घर प्रिंस उम्र लगभग 13 वर्ष कूदने के बाद नहर में दो लड़के डूबने लगे जिसको बचाने के लिए तीसरा साथी कूदा उसने अपनी हिम्मत व ताकत के साथ एक साथी को बाहर निकाल लिया परंतु दूसरा डूब गया उसे बचाया न जा सका आज चौथा दिन है। परिजन बराबर खोजबीन करते हुए थक चुके हैं । फिर भी उसकी लाश को नहीं खोज सके । परिजन प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि मेरी मदद कर बच्चे की तलाश कराई जाए