July 5, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर28अगस्त23*बिल्हौर पुलिस की घोर लापरवाही के चलते दो युवाओं की गंगा नदी में डूबने से हुई मौत

कानपुर28अगस्त23*बिल्हौर पुलिस की घोर लापरवाही के चलते दो युवाओं की गंगा नदी में डूबने से हुई मौत

ब्रेकिंग बिल्हौर

कानपुर28अगस्त23*बिल्हौर पुलिस की घोर लापरवाही के चलते दो युवाओं की गंगा नदी में डूबने से हुई मौत

सावन के अंतिम सोमवार को बिल्हौर पुलिस की घोर लापरवाही के चलते हमारी ग्राम सभा राधन के मजरा रामपुर शिवराजपुर के दो घरों के दीपक बुझ गए जिससे हमारे गांव के दो युवाओं के जाने से उनके परिजनों क्या bit रही होगी अगर बिल्हौर पुलिस के द्वारा गंगा घाट पर बिल्हौर पुलिस तैनात होती तो शायद इस धटना से बचाव हो जाता दो घर उजड़ने से बच जाते जब बिल्हौर पुलिस के अंतर्गत आने वाले राणा ग्राम सभा के मजरा आटिया में गंगा घाट पर बिल्हौर पुलिस की लापरवाही के चलते चली गई दो युवाओं की जान आखिर उच्च अधिकारियों के द्वारा बिल्हौर पुलिस की लापरवाही पर क्या कार्यवाही कुछ दिन पूर्व पहले एक युवक की पहले ही जीवन लीला समाप्त हो चुकी थी तब भी नही सतर्क हुई बिल्हौर पुलिस अगर सतर्क हो गई होती तो आज इस तरह की धटना से बचाव हो जाता जबकि श्रवण मास को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने निर्देश दिए थे की सभी थाने जिनके अंतर्गत गंगा मैया के धाट पाए जाते है उन सभी धाटो पर पुलिस की तैनाती थानाध्यक्ष द्वारा सुनिचित की जानी थी फिर बिल्हौर पुलिस के द्वारा उनके थाना अन्तर्गत बिल्हौर थानाध्यक्ष के द्वारा आखिर आटीया में क्यू नही की गई पुलिस की तैनाती अगर की गई तो तैनात पुलिस कन्हा थी बिल्हौर पुलिस की इस घोर लापरवाही बरतने पर देखते है कि उच्च अधिकारियों के द्वारा क्या कार्यवाही की जाती हैं या फिर ऐसे ही बिल्हौर पुलिस के अन्तर्गत गंगा धाटो पर गरीबो के बच्चो गंगा मैया के आगोश में जाते रहेंगे

इस ओर गंभीरता से विचार विमर्श करे उच्च अधिकारी और बिल्हौर पुलिस पर यथा उचित कार्यवाही सुनिश्चित होगी या सिर्फ खानापूर्ति होगी

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.