कानपुर28अक्टूबर*राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद जी के आदेश अनुसार पार्टी को मजबूत बनाने के लिए चर्चा हुई
ब्रेकिंग न्यूज़ कानपुर मंडल आज दिनांक 27 तारीख 10वां महीना सन 2021 को कानपुर मंडल आजाद समाज पार्टी काशीराम की मंडल स्थिति समीक्षा बैठक कानपुर महानगर में हुई जिसमय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद जी के आदेश अनुसार पार्टी को मजबूत बनाने के लिए चर्चा हुई तथा जिसमें आजाद समाज पार्टी काशीराम के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य संभाग प्रभारी कानपुर मां राजकुमार गौतम जी संभाग प्रभारी कानपुर रणबीर गौतम जी संभाग प्रभारी कानपुर डांसर चौधरी जी के उपस्थिति में मां अमित कुमार दुबे जी को पुन कानपुर मंडल का प्रभारी बनाया गया ऐसा नहीं पूर्ण विश्वास है कि वह पार्टी के अनुसार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के हाथों को मजबूत करें रेशमा बेगम कानपुर यूपी आज तक
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।