*कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़*
कानपुर27मई*स्वास्थ्य विभाग के मानकों को पलीता लगाते नजर आ रहा है रतनपुर कॉलोनी में स्थित बालाजी मेडिकल सेंटर*
*सूत्रों की माने तो बालाजी मेडिकल सेंटर संचालित कर रहा डॉक्टर के पास नहीं है डिग्री और ना ही है हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन व अन्य दस्तावेज*
*सूत्रों की माने तो बिना डिग्री के कंपाउंडर एवं नर्सिंग स्टाफ के भरोसे संचालित किया जा रहा है रतनपुर में स्थित बालाजी मेडिकल सेंटर*
*अब ऐसे में सोचने योग्य बात यह है कि जहां एक तरफ कानपुर नगर की डीएम महोदया एवं सीएमओ महोदय का इन अवैध हॉस्पिटलों पर चल रहा है हंटर परंतु बालाजी मेडिकल सेंटर पर क्यों नहीं जा रहा है संबंधित अधिकारियों का ध्यान*
*खबर सूत्रों के हवाले से*
*अधिक जानकारी एवं बड़े खुलासे के लिए जुड़े रहे हमारे साथ जल्द होगा बड़ा खुलासा*
 
 
 
 
 

 
                   
                   
                   
                  
More Stories
लखीमपुर31अक्टूबर25*सीडीओ अभिषेक कुमार ने राजापुर से सौजन्या चौक तक पैदल निरीक्षण कर फोरलेन निर्माण की रफ्तार देखी,
लखीमपुर खीरी31अक्टूबर25*डीएम और एसपी ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
कानपुर देहात31अक्टूबर25*सरदार पटेल की जयंती को लेकर Run For Unity कार्यक्रम का भव्य आयोजन।