November 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर27मई*शिवराजपुर नगर पंचायत पहुंची एसडीएम और एडीएम सिटी

कानपुर27मई*शिवराजपुर नगर पंचायत पहुंची एसडीएम और एडीएम सिटी

कानपुर27मई*शिवराजपुर नगर पंचायत पहुंची एसडीएम और एडीएम सिटी

शिवराजपुर नगर पंचायत में एडीएम सिटी ने औचक निरीक्षण कर कई विकास कार्यों की चर्चा की/
गुरुवार को एडीएम सिटी अतुल कुमार बिल्हौर एसडीएम आकांक्षा गौतम ने शिवराजपुर में कई जगहों पर अवैध अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जताई है वही कस्बे के कई टेंपो स्टैंड अवैध वशुली पर शक्ति करने को कहा।अवैध टेंपो स्टैंड चला रहे दबंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की बात कही है।
कस्बे में नगर पंचायत ने एक चिन्हित जगह पर ओपन जिम खोलने के लिए नगर पंचायत ने भूमि अधिकृत की है ईओ प्रवीण कुमार दुबे ने बताया कि भूमि अधिकृत की जा चुकी है किंतु दबंगों का कब्जा होने के कारण के उसपर निर्माण कार्य अटका है पुलिस प्रशासन से लिखित शिकायत की गई है जल्द ही भूमि को खाली करवाकर ओपन जिम खोली जाएगी।उधर एसडीएम सिटी के आने की खबर को लेकर कस्बे का कोई सभासद नगर पंचायत नही पहुंचा था कई सभासदों ने बताया कि उनकी विकास कार्यों को लेकर ईओ से नाराजगी है जिसको लेकर नगर पंचायत कार्यालय नही पहुंचे थे।जिससे पूर्ण रूप से विकास कार्य पर चर्चा नहीं हो सकी है।नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमारी तिवारी के साथ अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।