कानपुर27फरवरी*स्वयं सहायता समूह(एस0एच0जी0)के सक्रिय/प्रशिक्षित सदस्य रेनू जी के द्वारा कैंटीन का उद्घाटन कराया गया
*आज दिनांक 27 फरवरी 2023 को अपरान्ह 03 बजे ब्लॉक शिवराजपुर के बी0डी0ओ0/जॉइंट मजिस्ट्रेट सर श्री हिमांशू गुप्ता जी आई0ए0एस0 की अध्यक्षता में ब्लॉक शिवराजपुर के ओम सरस्वती शिशु मंदिर किड्स इंग्लिश मीडियम स्कूल भटपुरा रोड जाङी ताल शिवराजपुर मे राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह(एस0एच0जी0)के सक्रिय/प्रशिक्षित सदस्य रेनू जी के द्वारा कैंटीन का उद्घाटन कराया गया इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी कृपा शंकर यादव जी, विद्यालय के प्रबंधक कमल नारायण तिवारी, प्रधानाचार्य गौरव तिवारी, शैलेंद्र त्रिपाठी, गजेंद्र सिंह, गोविंद विश्वकर्मा, दीपक सिंह, शैलेंद्र सिंह, ब्लॉक मिशन मैनेजर शिक्षा जी, अजय तिवारी, सुधीर शुक्ला, संजय शर्मा, राहुल राजपूत बृजमोहन कमल आदि ने स्वतः रोजगार देने की पहल हेतु गुणवत्तायुक्त कैंटीन व्यवस्था संचालन हेतु विद्यालय परिसर में स्थान उपलब्ध कराया ।इससे उन्हें स्वतः रोजगार मिलेगा तथा आर्थिक आत्मनिर्भरता आएगी।*
More Stories
मथुरा01.09.2025* एक अभियुक्त को अवैध गांजा सहित किया गिरफ्तार
लखनऊ1सितम्बर25*पंचायत चुनाव को सेमीफाइनल की तरह लड़ेगी BJP
कानपुर नगर1सितम्बर25*आईआईटी कानपुर में पूर्व छात्रों और अतिथि में भारी भेदभाव पर आपत्ति