कानपुर27नवम्बर23 *थाना चौबेपुर एक वृद्ध व्यक्ति की एक्सीडेन्ट में हुई मृत्यु प्रकरण अपडेट-*
प्रकरण में अवगत कराना है कि मृतक परशुराम राठौर पुत्र स्व0 दुलारे उम्र 65 वर्ष नि0 हटिया रायपुर थाना रसूलाबाद कानपुर देहात जो अपने नाती के साथ गंगा नहाने आये थे पैदल जाते समय ई रिक्शा द्वारा एक्सीडेन्ट हो गया जिन्हे सीएचसी बिल्हौर हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ डाक्टर द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया। मृतक के परिजन को सूचना दे दी गयी है। रिक्शा चालक मौके से फरार हो गया है। रिक्शा को कब्जे में ले लिया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*