कानपुर27नवम्बर2022*पुलिस कमिश्नरेट कानपुर का 16 वां रक्तदान शिविर*
-थाना कलक्टरगंज के अंतर्गत लगा शिविर
-16वें शिविर में रक्तदान करने पहुंचे लगभग 58 लोग
-थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिये लगाया रक्तदान शिविर
-कमिश्नरेट पुलिस 2.0 के थाना कलक्टरगंज में लगा 16 वां शिविर
कानपुर। थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिये कानपुर नगर पुलिस कमिश्नरेट 2.0 लगातार रक्त के महादानियों के लिए
शिविर लगाकर रक्तदान के लिए अवसर प्रदान कर रहा है।
इसी क्रम में रविवार को श्रखला का 16 वां शिविर थाना कलक्टरगंज में लगाया गया। युवाओं ने थैलेसिमिया से पीड़ित बच्चों की रक्षा का संकल्प लिया और बढ़चढ़कर रक्तदान किया। थाना कलक्टरगंज के अंतर्गत लगे इस रक्तदान शिविर में लगभग 58 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया ।
रक्तदान शिविर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कुशल टीम और कानपुर थैलेसीमिक सोसाइटी ने सहयोग किया। 16वें रक्तदान शिविर में कुल 33 यूनिट रक्त का संग्रह किया जा सका। पुलिस कमिश्नरेट कानपुर के द्वारा थैलेसीमिया के करीब 58 पीड़ित बच्चों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन कानपुर थैलेसीमिक सोसाइटी के साथ आयोजित किया जा रहा है। शिविर में रक्तदानियों को पुलिस कमिश्नरेट का प्रशस्ति पत्र पुलिस उपायुक्त पूर्वी शिवाजी शुक्ला द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कानपुर थैलेसीमिक सोसाइटी व एसीपी कलक्टरगंज व थाना प्रभारी व अन्य क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे ।
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*