कानपुर27जनवरी*सीआईएसएफ पीटीपीएस पनकी ने 73वां गणतंत्र दिवस मनाया।*
73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीआईएसएफ यूनिट को खूबसूरती से सजाया गया। आजकी इस भव्य सुबह की शुरुआत मेहमानों, बच्चों और सीआईएसएफ कर्मियों के परिवार के सदस्यों के साथ हुई। कार्यक्रम की शुरुआत यूनिट कमांडर सीआईएसएफ यूनिट पीटीपीएस पनकी , श्री प्रशांत द्विवेदी को दिए गए “सलामी शास्त्र” से हुई। मुख्य अतिथि श्री रवि प्रकाश सक्सेना पीटीपीएस पनकी के मुख्य महाप्रबंधक , के द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया तथा राष्ट्रगान गाकर तिरंगे को सलामी दी। सभा को संबोधित करते हुए, मुख्य अतिथि ने 26 जनवरी 1950 को लागू हुए भारतीय संविधान के बारे में बताया और कहा कि यह न्याय, समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के आदर्शों को प्राप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने संघवाद की भावना को भी याद दिलाया। तत्पश्चात परेड कमांडर निरीक्षक सुनील कुमार पांडेय तथा परेड 2ic उपनिरीक्षक टी जेड किकोन के नेतृत्व में तीन मजबूत टुकड़ी के साथ बहुप्रतीक्षित मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। मार्च पास्ट से सभी दर्शकगण मंत्रमुग्ध हो गए और तालियों की गड़गड़ाहट से परेड ग्राउंड गूंज उठा। इसके अतिरिक्त, इस कार्यक्रम का दूसरा भाग और भी शानदार था जिसमें सीआईएसएफ कर्मियों ने कुशलताऔर दक्षता का प्रदर्शन करते हुए एक उच्च मानक वीआईपी सुरक्षा डेमो का प्रदर्शन किया और इस अवसर को लोगों के मन में बड़े उत्साह और वीरता के साथ चिह्नित किया।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
कानपुर नगर7जुलाई25*जनपद के 111 ग्राम पंचायतों में स्थापित होंगी डिजिटल लाइब्रेरी*
कौशाम्बी7जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की खास खबरें
लखनऊ78जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज का राशिफल व पंचांग