June 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर27जनवरी*अस्पताल संचालक ने झूठी घटना रची

कानपुर27जनवरी*अस्पताल संचालक ने झूठी घटना रची

कानपुर27जनवरी*अस्पताल संचालक ने झूठी घटना रची
पीड़ित परिवार ने न्याय ना मिलने पर मांगी इच्छा मृत्यु
____________________________
कानपुर थाना बाबू पुरवा क्षेत्र के रहने वाले जनता दल सेक्युलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन ने पुलिस कमिश्नर से लेकर राष्ट्रपति को पत्र भेजकर न्याय न मिलने पर इच्छा मृत्यु की मांग की है राष्ट्रपति को संबोधित प्रार्थना पत्र में हामिद हुसैन ने बताया कि कुछ माह पूर्व क्षेत्र के बारिश हॉस्पिटल संचालक नाजिम अली उनके लड़के साथियों सहित बहु के साथ छेड़छाड़ व घर में घुसकर मारपीट किया था पुलिस में धान बली बाहुबली होने के कारण मेरी रिपोर्ट नहीं लिखी बल्कि उल्टा पीड़ित व उसके बेटों के खिलाफ एक नहीं दो दो मुकदमे दर्ज करके पुलिसिया उत्पीड़न किया गया इतना ही नहीं दिनांक 26/01/2022 की रात लगभग 11:30 बजे पीड़ित हामिद अपने घर पर बैठा था उसी समय पता चला कि अस्पताल संचालक फर्जी मुकदमे में फंसाने की नियत थाना बाबू पुरवा में पीड़िता हामिद उसके बेटों के खिलाफ झूठी घटना बनाकर रिपोर्ट दर्ज करने हेतु तहरीर दिया है पीड़ित ने बताया कि नाजिम अली सुलह समझौता न करने पर कहता है कि मेरा दोस्त जाहिद अहमद पुत्र खादिम खान जो की थाना बाबू पुरवा में वायरिंग कर रहा है उस के माध्यम से मौजूदा इंस्पेक्टर साहब के घर का मैंने इनवर्टर बैटरी लगवाया है उसके बदले में मैं हामिद हुसैन उसके बेटों को फर्जी मुकदमा लगवा कर जेल भिजवा दूंगा पीड़ित हामिद हुसैन ने वीडियो के माध्यम से संबंधित पुलिस के आला अधिकारियों को न्याय दिलाने की मांग की है न्याय न मिलने पर हामिद हुसैन ने अधिकारियों से इच्छा मृत्यु की मांग की है हामिद का कहना है की अगर न्याय नहीं किया जाता है तो मुझे इच्छा मृत्यु की इजाजत दी जाए जिससे स्वतंत्र होकर मैं और मेरे बच्चे इच्छा अनुसार मर सकूं आपको बता दूं कि हामिद हुसैन कोहार्ट अटैक पड़ चुका है जिसका इलाज का कार्डियोलॉजी से चल रहा है

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.