कानपुर27अप्रैल*विद्यालय में बच्चो का मेडिकल टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया
*बच्चे के स्वास्थ्य परीक्षण करते डॉक्टर*
बिल्हौर (शिवराजपुर) नियमित रूप से बच्चो को स्वास्थ्य रखने के लिए स्वथ्य विभाग स्कूल कालेजों में डॉक्टरों की टीम प्रशिक्षण करने में जुटी है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाठकपुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जहां चिकित्सकों ने बच्चों की लंबाई, वजन, आंख, गला, एनिमिया, पेट संबंधी जांच कर उचित चिकित्सीय सलाह दी। चार छात्रों के पेट में कीड़ा होने की पुष्टि होने पर उन्हें एनवनडाजोल दवा दी गयी है।
शिवराजपुर सीएचसी में तैनात डॉ डी एस सचान ने बताया कि हमारे अच्छे स्वास्थ्य के लिए हमारा खान-पान भी अच्छा होना चाहिए। इसके साथ ही बच्चों को दैनिक व्यायाम की आवश्यकता के बारे में जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने बच्चों को संतुलित खान-पान की अच्छी आदतें, साफ-सफाई, संतुलित भोजन विटामिन पुष्टाहार आदि खाना खाने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि भोजन करने से पूर्व हाथों को ठीक प्रकार से अवश्य धोना चाहिए। ऐसा न करने पर हाथों से कीटाणु हमारे भोजन में चले जाते हैं और पेट संबंधी बीमारियां पैदा करते हैं।अभिभावक को इस विषय कर ध्यान आकर्षित करते हुए बच्चों को सही तरीके से हाथ धोने की जानकारी देनी चाहिए।
डॉ चातेन्द ने बताया कि सरकार समय-समय पर बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए टीकाकरण, अनुपूरक पोषाहार, कीड़े की दवा के साथ पौष्टिक आहार उपलब्ध करा रही है। इसका लाभ भी बच्चों, महिलाओं व बालिकाओं को मिल रहा है। कहा कि बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए लंबाई व वजन समय-समय पर नापा जा रहा है। इस अवसर शिक्षक शैलेन्द्र तिवारी के साथ बच्चो के अभिभावक मौजूद रहे।
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया