ब्रेकिंग न्यूज़
कानपुर27अक्टूबर23*मकान मालिक, 22 साल से रह रहे किराएदार पर कर रहा दबंगई,कर दी लेट्रिन व पानी पर तालाबंदी।
कानपुर नगर से रेशमा बेगम की खास रिपोर्ट यूपीआजतक।
कल्याणपुर थाना अंतर्गत में रहने वाले आमोद श्रीवास्तव का मकान मलिक राजा सिंह से चल रहा है लंबे समय से विवाद कोर्ट में मुकदमा दर्ज है आमोद श्रीवास्तव का कहना है कि मकान मालिक राजा सिंह कुछ कुछ फर्जी पत्रकारों के साथ आकर हमारे घर का बिजली कनेक्शन पानी कनेक्शन लेटरिंग में ताला डलवा दिया जिसकी शिकायत हमने कल्याणपुर थाने में की प्रार्थना पत्र देकर प्रशासन से गुहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई फिर मैं कमिश्नर ऑफिस जाकर वहां पर भी प्रार्थना पत्र दिया वहां से मुझे आश्वासन मिला लेकिन राजा सिंह अपनी फैमिली को लेकर छेड़छाड़ का आरोप मुझ पर लगवाया मैं आमोद श्रीवास्तव बेगुनाह साबित हुआ आए दिन राजा सिंह अपने गुरुओं के साथ आकर गंदी गंदी गालियां और धमकियां देता है हमारी बीवी बच्चों को प्रताड़ित करता रहता है मैं लम सम 22 साल से राजा सिंह के मकान में रहता हूं और एडवांस में किराया देता था लेकिन कोर्ट में मुकदमा चल रहा है एडवांस में हमारा किराया जमा है में एक मजदूर इंसान फर्नीचर का काम कर अपने फैमिली का पालन पोषण करता हूं मैं यूपी आज तक के चैनल के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन करता हूं मैं आमोद श्रीवास्तव हमें न्याय दिलाया जाए प्रशासन कोई सुनवाई नहीं कर रहा है रेशमा बेगम की खास खबर कानपुर से
More Stories
मथुरा05.07.25* बलात्कार के मुकदमें वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार
लखनऊ5जुलाई25*ऊर्जा निगमों में बायोमेट्रिक उपस्थिति अनिवार्य, समय से करें प्रोन्नति-भरे जायें खाली पद-डॉ0 अशीष कुमार गोयल
लखनऊ5जुलाई25*व्यापारी से अभद्रता पर भड़के लोग, GST अफसर के खिलाफ नारेबाजी