कानपुर27अक्टूबर23*कानपुर शिवराजपुर बलात्कारी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
मुकदमा अपराध संख्या 293 / 23 धारा 376 420 366 आईपीसी 3 25 का एससी एसटी एक्ट थाना शिवराजपुर कानपुर नगर का वांछित अभियुक्त सिराज पुत्र अलीबकस निवासी काकूपुर सीताराम थाना शिवराजपुर कानपुर नगर को आज दिनांक 27 10 23 को गिरफ्तार किया गया अभियुक्त अभ्यासता बलात्कारी अपराधी है पूर्व में भी 2017 में बलात्कार का जगन्नाथ किया था तथा दिनांक 29,9 ,23 को भी मुक्त अपराधी गांव की एक पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना की थी तथा पहले फैसला कर भाग ले गया था जिसको आज गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश करने के उपरांत जिला कारागार माती जेल भेजा गया अभियुक्त महिलाओं से संबंधित अपराध करने का आदि अपराधी है
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश
भागलपुर5जुलाई25*श्री श्री 108 जगन्नाथ स्वामी की शोभा यात्रा निकाली भागलपुर शहर में