October 29, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर26मई2023*आज कानपुर हवाई अड्डे के नये सिविल एनक्लेव का लोकार्पण किया गया

कानपुर26मई2023*आज कानपुर हवाई अड्डे के नये सिविल एनक्लेव का लोकार्पण किया गया

*कानपुर नगर, दिनांक 26 मई, 2023 (सू0/वि0)*

कानपुर26मई2023*आज कानपुर हवाई अड्डे के नये सिविल एनक्लेव का लोकार्पण किया गया

मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ व मा0 मंत्री नागर विमानन एवं इस्पात भारत सरकार श्री ज्योतिरादित्य एम0 सिंधिया द्वारा आज कानपुर हवाई अड्डे के नये सिविल एनक्लेव का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन भारत सरकार श्री जनरल डा0 विजय कुमार सिंह (से0नि0), मा0 विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना, मा0 मंत्री श्री राकेश सचान, मा0 मंत्री श्री अजीत पाल सिंह, मा0 मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, मुख्य सचिव उ0प्र0 श्री दुर्गा शंकर मिश्र, मा0 सांसद श्री देवेन्द्र सिंह भोले, श्री सत्यदेव पचौरी, श्री अशोक कुमार रावत, मा0 महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय, मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्वप्निल वरूण, मा0 एम0एल0सी0 श्री सलिल विश्नोई, श्री अरूण पाठक, श्री अविनाश सिंह चौहान, मा0 विधायक श्रीमती नीलिमा कटियार, श्रीमती सरोज कुरील, श्री महेश त्रिवेदी, श्री सुरेन्द्र मैथानी, श्री अभिजीत सिंह सांगा, श्री मोहित सोनकर (राहुल बच्चा), मण्डालयुक्त डा0 राजशेखर, पुलिस आयुक्त श्री बी0पी0 जोगदण्ड, जिलाधिकारी श्री विशाख जी उपस्थित रहे।
मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि कानपुर वासियों को एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का आज तोहफा प्राप्त हुआ है इसलिए आप सबको बधाई, प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्ष के अंदर बदलते हुए भारत को दुनिया ने देखा है उसका लाभ देश भी ले रहा है और स्वाभाविक रूप से सबसे बड़ी आबादी होने का राज्य होने के कारण उत्तर प्रदेश स्वतः सपूत भाव के साथ इस लाभ के साथ जुड़ जाता है इस क्षेत्र में अगर विकास के नाम पर क्षेत्रों में देखना हो हर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को व्यापक लाभ हुआ है।
अगर आपको परिवर्तन देखना है तो नगर विमानन के क्षेत्र में पिछले 06 वर्ष के अंदर जो परिवर्तन देखने को मिला है मुझे याद है 2017 के पहले 02 एयरपोर्ट हमारे यहां पूरी तरह क्रियाशील थे और 02 आंशिक रूप से क्रियाशील थे लेकिन आज 09 एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश मैं पूरी तरह से क्रियाशील है 12 पर कार्य हुआ है और हम कह सकते हैं कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के अंदर लगभग हर कमिश्नरी स्तर पर एक एयरपोर्ट अवश्य होगा और लोगों के आवागमन को और सहज सरल बनाने के लिए मा0 प्रधानमंत्री जी की मंशा है कि उड़ान योजना में इस दिशा में जो क्रांति की है उसका सर्वाधिक लाभ लेने वाले राज्यों में उत्तर प्रदेश है और आज उसी का परिणाम है कि नई-नई वायु सेवाएं ना केवल मान रही हैं बल्कि उन सेवाओं को जोड़ते हुए भी आज जो मा0 सिंधिया जी के नेतृत्व में नगर विमानन मंत्रालय ने पूरे देश के लोगों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए उतना ही आसान और सरल बनाने का कार्य किया है आज उसका लाभ उत्तर प्रदेश भी ले रहा है और कानपुर भी उसका लाभ लेते हुए आज इस प्रक्रिया के साथ इस नए सिविल टर्मिनल के साथ जुड़कर के इस का आनंद भी ले रहा है। कानपुर के बारे में 2017 के पहले बहुत सारी धारणाएं लोगों के मन में थी जहां बंद हो रहा उद्योग गंगा माता के सबसे क्रिटिकल पॉइंट बन गया था वो कानपुर बन गया था, एक तरफ उद्योग बंद हो रहे थे और दूसरी तरफ जब गंगा प्रदूषण की बात होती थी तो लोग कानपुर के ऊपर ही आरोप लगाते थे। लेकिन भाइयों बहनों कानपुर की कनेक्टिविटी चाहे वह रोड की कनेक्टिविटी हो, चाहे वह एयर कनेक्टिविटी हो, चाहे वह मेट्रो की पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बेहतरीन सुविधा का हो और चाहे कानपुर में जहां सीसामऊ नाले से 14 करोड़ लीटर सीवर गंगा मां के ऊपर पड कर के पूरी नदी को प्रदूषित करने का कार्य कर रहा था उस सीसामऊ नाले को टैप करते हुए पूरी तरह से आज उसे सेल्फी पॉइंट में बदलने का कार्य अगर किसी ने किया है तो कानपुर ने यह चमत्कार करके दिखाया है। कानपुर में भले ही लाल इमली अभी ना चालू हो पाई हो लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने कानपुर को डिफेंस कॉरिडोर के एक नए रूप में विकसित करके इसके पुराने गौरव को वापस लाने का कार्य किया है। आज अनेक उद्योग डिफेंस प्रोडक्शन के कानपुर में लगने के लिए कतार लगाए खड़े हैं और हम विश्वास के साथ कह सकते हैं कि कानपुर को इसके पुराने गौरव को हम वापस ला कर के रहेंगे।
कानपुर अपनी आध्यात्मिक विरासत के लिए विख्यात रहा है और अपनी ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के लिए विख्यात रहा है और कानपुर में स्वतंत्र भारत में औद्योगिक क्रांति की लौ न केवल उत्तर प्रदेश बल्कि देश भर में फैलाने का कार्य भी किया था। देश के सबसे बड़े महानगरों में अभी कानपुर की गिनती होती थी जैसे-जैसे उद्योग बंद होते गए यहां से पलायन होता गया, यह विकास में पिछड़ता गया।
आज फिर से एक नए युग का सूत्रपात इस सिविल टर्मिनल के उद्घाटन के साथ प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि आज के लोगों की कनेक्टिविटी जितनी आसान होगी उतना ही लोग विकास के प्रति अग्रही बन कर के आगे बढ़ते हैं और कानपुर इससे छुपा हुआ नहीं, उत्तर प्रदेश में जिन भी नगरों में एयर कनेक्टिविटी बेहतर हुई है वहां पर नए उद्यान आए हैं, नए उद्योग आए हैं, न्यू एज टेक्नोलॉजी को लेकर के लोगों के मन में नई उत्सुकता देखने को मिली है लोग एक नए उत्साह के साथ कार्य करते हुए दिखाई देते हैं। मा0 प्रधानमंत्री जी ने दिसंबर, 2021 में मेट्रो की सौगात दी आज मेट्रो आपकी पहचान बन चुकी है। आज गंगा जी में यहां पर हमने सीसामऊ नाले को बंद किया, जाजमऊ में जाकर के सुधार करने का कार्य किया, आज गंगा क्रिटिकल प्वाइंट से कानपुर उभरकर के आगे बढ़ रहा है, अविरल गंगा, निर्मल गंगा का संकल्प भी पूरा होते हुए दिखाई देता है। हम सबको विकास भी करना है और विरासत का सम्मान भी करना है विकास और विरासत का यह संगम आपको इस टर्मिनल में देखने को भी मिल रहा होगा आपने देखा होगा कि यहां के प्राचीन मंदिरों की शैली को लेकर के इस टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य किया गया है जब कोई भी कानपुर में आएगा या विदा होगा अपने साथ इस पहचान की अमिट छाप को अपने साथ ले कर के चलेगा और कानपुर विकास की प्रक्रिया का एक महत्वपूर्ण केन्द्र बन कर के अपने पुराने गौरव को प्राप्त करने का कार्य करेगा।
उ0प्र0 में विकास के कार्यक्रम तेजी के साथ आगे बढ रहे है। उ0प्र0 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट हुआ जिसमें 35 लाख करोड़ के प्रस्ताव प्राप्त हुये, जिसमें 01 करोड युवाओं को नौकरी का लाभ प्राप्त होगा इसके लिये हम सबको तैयार रहना होगा और अपने कार्यक्रमों को आगे बढाना होगा। विकास की प्रक्रिया में हम लोग सकारात्मक भाव से जुडते हुये दिखायी देंगे तो हम सबके लिये यह आसान होगा। कानपुर विकास की प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा बना है कानपुर की रेलवे की कनेक्टीविटी अच्छी है, उसको और अच्छा बनाने का कार्य हो रहा है। सड़क की कनेक्टीविटी अच्छी है उसको और बेहतर बनाने का कार्य किया जा रहा है।
मा0 मंत्री नागर विमानन श्री सिंधिया ने अपने संबोधन में कहा कि आज कानपुर आकर लोगों की आंखों में एक नई चमक देखने को मिल रही है। जिसका कारण अभी हाल में नगर निकाय चुनाव सम्पन्न हुए हैं और डबल इंजन की सरकार ट्रिपल इंजन की सरकार में परिवर्तित हो चुकी है। इससे कानपुर में विकास की गति को और रफ्तार मिलेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश न केवल देश के अंदर बल्कि विश्व पटल पर उभर रहा है, और यह मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 मुख्यमंत्री जी की जोड़ी की वजह से सम्भव हुआ है। कानपुर वासियों की काफी लम्बे समय से यह मांग रही है कि कानपुर एयरपोर्ट का विस्तार होना चाहिए, एयरपोर्ट का आधुनिकी करण होना चाहिए और कानपुर वासियों को आज कानपुर हवाई अड्डे के नए सिविल एनक्लेव की सौगात मिल गई है।
आज उ0प्र0 में डबल इंजन की सरकार की वजह से तेजी से विकास हो रहा है, जमीन पर यदि ट्रिपल इंजन की सरकार है तो आसमान में विमानों का जाल फैैला है, उ0प्र0 उत्तम प्रदेश उसका अभिन्न अंग बन चुका है। उ0प्र0 में नये एयरपोर्ट का निर्माण बहुत तेेजी से हो रहा है, जिससे एयर कनेक्टीविटी की सुविधा बढेगी और लोग उसका लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि जो हमारी सोच व विचार धारा है नागर विमानन में जो परिर्वतन आया है वह मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में सम्भव हो सका हैै।
पहले उ0प्र0 में 06 एयरपोर्ट होते थे आज 09 एयरपोर्ट में हम लोग पहुॅच चुके है तथा 11 एयरपोर्ट पर काम चल रहा है। अयोध्या में नया एयरपोर्ट बन रहा है तथा जेवर में ऐसा एयरपोर्ट बनने जा रहा है जिसमें आने वाले दिनों में 06 करोड जनता उसका लाभ उठायेगी ऐसा भव्य एयरपोर्ट बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सपनो को यदि साकार करने की क्षमता किसी में है तो वह उ0प्र0 के मुख्यमंत्री मा0 योगी आदित्यनाथ जी में है। जो लगातार प्रयास कर लोगो के सपनो को साकार करने का कार्य कर रहे है।
मा0 राज्यमंत्री सड़क परिवहन राजमार्ग एवं नागर विमानन जनरल डा0 विजय कुमार सिंह ने कहा कि कानपुर हवाई अड्डे के नये सिविल एन्क्लेव का लोकार्पण हुआ है, यह पुराने एयरपोर्ट से तीन गुना ज्यादा बडा है और आने वाले दिनों में आवश्यकतानुसार इसे और बडा कर सकते है। इस एयरपोर्ट में सभी प्रकार की सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है। इस एयरपोर्ट के नये सिविल एन्क्लेव के शुभारम्भ से कानपुर की पुरानी पहचान उत्कृष्ट हो सकेगी।
मा0 विधानसभा अध्यक्ष श्री सतीश महाना ने अपने संबोधन में कहा कि काफी लम्बे अरसे से कानपुर वासियों की यह मांग थी आज उसकी सौगात उन्हें मिल गयी है। अब बहुत जल्द कानपुर से एयर कनेक्टीविटी पूरे देश की होगी, एयर कनेक्टीविटी अच्छी होने से कानपुर का विकास भी तेजी से होगा। न्यू एयरपोर्ट टर्मिनल कानपुर के विकास के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।
अध्यक्ष भारतीय विमानपत्तन श्री संजीव कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया द्वारा लगभग रु 150 करोड़ की धनराशि से इस एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग को बनाया गया है। इसकी कार्यदायी संस्था उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम है, टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6243 वर्ग मीटर है। इस टर्मिनल बिल्डिंग में एक समय पर 03 हवाई जहाजों के लिए पार्किंग स्पेस है, जिसे भविष्य की आवश्यताओं को देखते हुए एक समय पर 06 हवाई जहाजों के लिए भी बढ़ाया जा सकेगा, जिसके लिए इसमें अभी से विशेष प्रावधान किये गये हैं, इस एयरपोर्ट बिल्डिंग में 400 यात्रियों की हैंण्डिलिंग कैपेसिटी है। यहां 150 चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा है। इस टर्मिनल में 08 चेकिंग काउन्टर 03 कन्वेयर बेल्ट (01 प्रस्थान में और 02 आगमन हाल में), यह टर्मिनल बिल्डिंग पूर्ण रूप से सोलर सिस्टम से आच्छादित है।
———————–

Taza Khabar