October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर26मई*भूमि पूजन हुआ तालाब का सुंदरीकरण होगा

कानपुर26मई*भूमि पूजन हुआ तालाब का सुंदरीकरण होगा

कानपुर26मई*भूमि पूजन हुआ तालाब का सुंदरीकरण होगा

शिवराजपुर क्षेत्र के छतरपुर गांव के अमृत सरोवर गंधर्व तलब का सुंदरीकरण के लिए शिवराजपुर विकास खंड अधिकारी आरके उपाध्याय ने गंधर्व तालाब खेरेश्वर मंदिर पहुंचकर कायाकल्प बदलने के लिए भूमिपूजन करवाया।
गुरुवार को खेरेश्वर मंदिर का सुंदरीकरण के लिए ब्लाक प्रमुख शुभम बाजपेई खंड विकास अधिकारी आरके उपाध्याय जिला पंचायत सदस्य कृष्ण मुरारी शुक्ला ने भूमिपूजन किया।
खेरेश्वर मंदिर के बगल में गंधर्व प्राचीन तालाब बना हुआ है।मंदिर में पूजा अर्चना करने आए भक्तो द्वारा जो दूध गंगा जल बेल पत्र चढ़ाया जाता है जल बेल पत्र और दूध सब तालाब में जाकर गिरता है जिससे इसकी सुंदरता बढ़ती है।खुशबूदार कमल खिलते है।कुछ दिनों से तालाब में पानी न होने के कारण कमल के फूल नहीं खिल पा रहे थे।जिसके बाद ब्लाक प्रमुख शुभम बाजपेई ने इस गंधर्व तालाब के सुंदरीकरण के लिए विकास खंड अधिकारी आरके उपाध्याय से वार्तलाभ कर सुंदरीकरण कर प्रस्ताव रखा था।प्रस्ताव पास कर तालाब का सुंदरीकरण के लिए कई लाख रुपए प्रस्ताव में पास हुए है।जिससे तालाब की कायाकल्प बदलकर उसमे कमल के फूल खिलाए जायेगे जो की लोगों का आकर्षण केंद्र बन सकेगा।
तालाब का मुख्य कायाकल्प बदलने के लिए भूमिपूजन किया गया था।जिससे दूर दूर से आए भक्त गण खिले हुए महकते कमल के फूलो से आकर्षित हो जाते है एडीओ पंचायत सुरेश वर्मा सचिव संजीव कैथवार सचिव मनोज वर्मा सचिव रवि वर्मा आदि क्षेत्रीय लोगों के साथ मौजूद रहे।

Taza Khabar