October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर26नवम्बर2022*ऑनलाइन होटल बुकिंग करने पर खाते से 31000 रुपए निकाले गए*

कानपुर26नवम्बर2022*ऑनलाइन होटल बुकिंग करने पर खाते से 31000 रुपए निकाले गए*

कानपुर26नवम्बर2022*ऑनलाइन होटल बुकिंग करने पर खाते से 31000 रुपए निकाले गए*
कमिश्नरेट कानपुर नगर थाना पनकी अंतर्गत रहने वाले दिलीप कुमार कुशवाहा ( एसएस लॉजिस्टिक ) के प्रोपराइटर के साथ हुई ऑनलाइन धोखाधड़ी कर खाते से रुपए उड़ाए ।
मामला है थाना पनकी के पनकी पड़ाव क्षेत्र में रहने वाले दिलीप कुमार कुशवाहा ने ऑनलाइन होटल सर्विस प्राप्त करने के लिए ओयो ( OYO )ऐप के माध्यम से बुकिंग की गई जिसके द्वारा ₹769 ऑनलाइन भुगतान भी कर दिया गया है ।जब दिलीप कुमार कुशवाहा ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से गीता नगर क्रासिंग कानपुर नगर के पास K S GRAND होटल पर पहुंचे तो वहां पर अपना ऑनलाइन बुकिंग दिखाकर होटल में प्रवेश किया तो बताया गया की ऑनलाइन बुकिंग आपके द्वारा कोई प्राप्त नहीं हुई है । अब नगद ही भुगतान कर बुकिंग होगी तब दिलीप कुमार के द्वारा अपनी बुकिंग दिखाई गई तब पता चला यह ऑनलाइन बुकिंग फर्जी है जब ऑनलाइन बुकिंग के कस्टमर केयर के नंबर पर संपर्क किया गया संपर्क के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि टेक्निकल प्रॉब्लम होने के कारण आपकी बुकिंग सही नहीं हो पाई है । अतः दोबारा ओटीपी भेज रहे हैं जिसके माध्यम से आप सीन कर मुझे बताएं तो आपका पैसा वापस कर दिया जाएगा जैसे ही ओटीपी सीन की गई तो तुरंत दो बार में कुल ₹31000 का ऑनलाइन कैश ट्रांसफर कर लिया गया जब इसकी शिकायत बैंक में करनी चाही तो बैंक द्वारा बताया गया यह सेवा यहां उपलब्ध नहीं होगी साइबर सेल के माध्यम से आपकी समस्या का समाधान हो सकता है ऑनलाइन साइबर सेल नंबर 1930 पर ऑनलाइन कंप्लेंट दर्ज कराई गई दिलीप कुमार कुशवाहा ने पूछने पर बताया कि यह देश की ओयो ऐप के माध्यम से होटल की बुकिंग सेवा उपलब्ध कराता है और समस्या होने पर कस्टमर केयर के माध्यम से उसका निस्तारण किया जाता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ यह कैसे हुआ जान पाना मुश्किल है क्योंकि ऐप के माध्यम और कस्टमर केयर के द्वारा इस तरीके से ऑनलाइन कैश ट्रांजैक्शन करना कहीं धोखाधड़ी का केंद्र बन रहे हैं ऑनलाइन बुकिंग सर्विसेस इस पर रोक लगाना जरूरी है अन्यथा अन्य लोग भी इसके शिकार होंगे

Taza Khabar