कानपुर26दिसम्बर*समाजवादी पार्टी छोड़कर जन अधिकार पार्टी में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता
आपको बता दें की कानपुर नगर मैं जन अधिकार पार्टी ने अपना शिकंजा कस दिया है और अपना प्रत्याशी राजीव गुप्ता को मेयर प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है इसी को देखते हुए सपा के कुछ कार्यकर्ता जोकि अब जन अधिकार पार्टी में शामिल होकर जन अधिकार पार्टी की नीतियों में अपना कार्य करेंगे और इस बार जन अधिकार पार्टी बहुत ही तेजतर्रार मैदान में चुनाव लड़ेगी और अपना प्रत्याशी उचित आएगी कार्यकर्ताओं में एक हौसला बुलंदियों को छूने का कार्यकर्ताओं के अंदर दिखा क्योंकि इस पार्टी में ना तो कोई ऊंच-नीच है और ना तो कोई जात पात है इस पार्टी का नारा जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी और इस पार्टी का कहना है की सामान्य शिक्षा गरीबों को मोहिया कराए सरकार क्योंकि गरीब के बच्चे अब इस सरकार में पढ़ नहीं पा रहे हैं अब पूंजीपतियों के बच्चे अच्छे स्कूलों में पढ़ते हैं और कहना है कि जाति जनगणना कराई जाए पूरे प्रदेश में कराई जाए और कहना है कि हम सब मिलकर इस सरकार को अपने बोर्ड के दम पर इस सरकार को हटाएंगे और अपनी जन अधिकार पार्टी का राजा बनाएंगे मौके पर उपस्थित रहे कानपुर मेयर प्रत्याशी राजीव गुप्ता. मंडल अध्यक्ष अभय कुशवाहा. जिला अध्यक्ष विजय कुशवाहा. जिला महासचिव उमेश राजवंशी. जिला उपाध्यक्ष संजय कठेरिया. जिला मीडिया प्रभारी अनुज कुमार सोनकर. अंकित पासवान. पंकज पासवान. मनीष बर्मा. विजय गौतम विनय दिवाकर . विपिन कुमार कठेरिया .सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

More Stories
लखनऊ25अक्टूबर25*अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम को चकमा देकर फरार हुआ हाइड्रोपोनिक वीड हैंडलर आखिरकार पकड़ा गया
बिहार चुनाव25अक्टूबर25* बीयर के साथ पूर्व बीजेपी विधायक करने पहुंचे प्रचार, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई, भेजा जेल*
लखनऊ25अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*