कानपुर26जुलाई23*मुदिता मिश्रा ने हिंदी विषय में नेट जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर कानपुर नगर का नाम रोशन किया है।
पीपीएन कॉलेज की एम ए द्वितीय वर्ष की छात्रा मुदिता प्रारंभ से ही मेधावी रही है ,उसने सभी कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । जब वह मात्र 18 वर्ष की थी और कक्षा 12 पास किया था ,उस समय उसने अपनी पहली पुस्तक ‘नरेंद्रोदय से राष्ट्रोदय’ लिखी थी जिसने पूरे देश में बहुत ख्याति प्राप्त की ,इसी पुस्तक के आधार पर अनेक प्रतियोगिताएं भी संपन्न हुई। मुदिता ने विद्यार्थी जीवन में वाद विवाद प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता और निबंध प्रतियोगिता में जिले, प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर सैकड़ों पुरस्कार जीते हैं। संसद के अंदर ‘वोकल फॉर लोकल’ विषय पर धमाकेदार भाषण मुदिता ने दिया ,जिसे प्रधानमंत्री जी ने सीधे सुना और इस भाषण प्रतियोगिता में मुदिता ने प्रथम स्थान प्राप्त कर उत्तर प्रदेश को यह गौरव प्रदान किया। जिस समय वह भाषण दे रही थी तो प्रधानमंत्री जी सीधे उसे सुन रहे थे और लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी वर्चुअल उसे सुन रहे थे। इस तरह के अनेक पुरस्कार प्राप्त करने वाली मुदिता ने एक कीर्तिमान और स्थापित कर दिया है । मुदिता के पिता डॉ दिवाकर मिश्र बीएनएसडी इंटर कॉलेज में प्रवक्ता और माता श्रीमती सुषमा मिश्रा भारतीय जीवन बीमा निगम में कार्यरत है।
More Stories
कौशांबी8अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कौशांबी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
कौशांबी8अगस्त25*सोशल सेक्टर विभागों द्वारा किया गया तहसील स्तरीय शिविर का आयोजन*
कौशांबी8अगस्त25*शहीद के स्मारक में श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दिए अंगवस्त व स्मृति चिन्ह*