कानपुर25सितम्बर* बिल्हौर क्षेत्र की ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव का हुआ शुभारंभ ”
” पिछले कई वर्षो की भांति इस वर्ष भी बिल्हौर की पावन धरा पर बिल्हौर क्षेत्र की ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव का हुआ शुभारंभ ”
:- रामलीला महोत्सव के प्रथम दिवस आज बिल्हौर क्षेत्र में संस्कृत कर व्याकरण के प्रकांड विद्वान श्री अरुण कुमार बाजपेयी पूर्व प्राचार्य संस्कृत महाविद्यालय , के द्वारा शुद्ध मंत्रोचार के द्वारा भगवान श्री राम जी लीला का पूजन कराया जा रहा है |
:- इस सुअवसर पर श्री राम लीला समिति अध्यक्ष श्री चंद्र शंकर मिश्र , रामजी लाल शास्त्री , शिवनाथ कटियार , राम बाबू गुप्ता , भगवानदीन , मदन तिवारी , योगेंद्र शुक्ला , अजय कान्त बाजपेयी ( समाजसेवी ) ,अक्षय मिश्रा ( विहिप जिला उपाध्यक्ष ) , विक्रम मिश्रा , पोरस मिश्रा , सुभ्रांशु कटियार , सुशांक मिश्रा , संतोष वर्मा , रिंकू कटियार ,जेपी कुशवाहा , सर्वेश यादव , दीपक दीक्षित , गुड्डा तिवारी , मदन लाल गुप्ता आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे |
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*