April 23, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर25सितम्बर*घर से फरार नाबालिक बेटी को पनकी पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद*

कानपुर25सितम्बर*घर से फरार नाबालिक बेटी को पनकी पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद*

कानपुर25सितम्बर*घर से फरार नाबालिक बेटी को पनकी पुलिस ने दिल्ली से किया बरामद*

कमिश्नरेट कानपुर नगर के थाना क्षेत्र पनकी के चौकी क्षेत्र पनकी मंदिर अंतर्गत गंगागंज गांव निवासी शेषराम की बेटी वैष्णवी उम्र लगभग 10 वर्ष प्रातः 10:00 बजे करीब घर से निकलकर गुमशुदा हो गई थी जिसको काफी खोजबीन की गई परंतु न मिल सकी
मामला है गंगागंज गांव निवासी शेषराम मिस्त्री का कार्य करता है जो पड़ोस में मकान निर्माण करने के लिए निकला था उसकी 10 वर्षीय बेटी वैष्णवी भी रोज की तरह जिद कर पापा के पास जाने को निकली थी माता दुर्गा ने बताया की मेरी बेटी घर से पास के मकान में काम कर रहे पिता शेषराम के पास जाने के लिए गई थी कि वह वापस घर नहीं आई काफी खोजबीन की गई परंतु कोई पता न चल सका दिल्ली के आनंद विहार में बस चालक को जानकारी होने पर दिल्ली पुलिस को सूचना दी गई जहां से उसने अपने को कानपुर नगर के थाना पनकी गंगागंज गांव पता बताया तो पुलिस द्वारा पनकी पुलिस के माध्यम से जानकारी कर घर तक सूचना पहुंचाई गई थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह ने बताया कि पनकी चौकी प्रभारी मनोज कुमार दीक्षित द्वारा आर्थिक सहयोग के रूप में ₹500 हेड कांस्टेबल राजवीर द्वारा ₹100 देकर पुलिस टीम में कांस्टेबल अनिल राजपूत महिला कांस्टेबल पूजा गौतम को दिल्ली भेजा गया था जहां उसे बरामद कर परिजनों को लिखा पढ़ी करके सौंपा गया है वही महिला कांस्टेबल पूजा गौतम ने बताया कि वैश्नवी काफी शातिर दिमाग की लड़की है जो घर से निकल कर पनकी भाटिया होटल पहुंचकर घंटाघर के लिए निकली और कानपुर सेंट्रल से दिल्ली की गाड़ी में सवार होकर दिल्ली में पहुंच गई वह लगभग 2 माह पूर्व भी अपनी सहेली पूजा के साथ घर से लापता हो गई थी जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हैं थाना कल्याणपुर से फर्रुखाबाद को जाने की तैयारी में थे बरामद किया गया था और परिजनों को सौंपा गया था परिजनों के साथ साथ पुलिस भी परेशान नजर आई

About The Author

Taza Khabar