कानपुर25मई2023*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर कानपुर की कुछ प्रमुख खबरें
[25/05, 9:52 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: नसेबाज पुत्र पर पिता ने धारदार हथियार से हमला किया
बिल्हौर (शिवराजपुर) कस्बे के वार्ड नं 5 में नशेबाज पुत्र पर देर रात पिता ने धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया
वार्ड नं 5 निवासी शिवनारायन अग्निहोत्री ने अपने पुत्र सैलेंद्र पर देर रात धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया ।आस पास पड़ोसियों के मुताबिक शिवनारायण आए दिन अपने पुत्र की नसेबाजी से परेशान रहते थे।बुधवार की रात भी सैलेंद्र नसे की हालत में आकर पिता से गली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी।गुस्साए पिता ने कुल्हाड़ी से पुत्र पर हमला कर दिया।पिता शिवनारायण ने पुत्र को लहूलुहान कर खुद पुलिस को सूचना देकर अपने आप को पुलिस के हवाले कर दिया था
उधर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल सैलेंद्र को शिवराजपुर सीएचसी लेकर पहुंची थी किंतु हालत ज्यादा खराब होने से कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।पिता शिवनारायण को पुलिस ने गुरुवार को छोड़ दिया।
[25/05, 9:52 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: खेतो में पानी लगाने को लेकर विवाद कई घायल
बिल्हौर (शिवराजपुर) खेतो में पानी लगाते समय दो पक्ष आमने सामने आ गए दोनो पक्षों मे जमकर विवाह हो गया। क्षेत्र के ढूकापुर गांव में खेतों में पानी लगाने को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले सूचना पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे दोनों पक्षों से कई लोगों को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया
प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह गांव निवासी सुल्लू यादव लल्ला यादव अपने खेतों की सिंचाई कर रहे खेत में अधिक पानी भर जाने से पड़ोस के खेत अरुण दुबे के खेतों में पानी चला गया जिसका उसने विरोध किया इससे गुस्साए दोनों ने अरुण की पिटाई कर दी बात बड़ी तो ईट पत्थर चलने लगे जिसके चलते दोनों पक्ष मामूली से रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से झगड़ा कर रहे तीन लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाई तथा विधिक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया गया
[25/05, 9:52 pm] Monu Kushwaha Billhaur Knp: रईस मिल में चोरी करते चोरों को दबोचा गया
बिल्हौर (शिवराजपुर) आए दिन चोरी बढ़ने से क्षेत्र में दहसत सी मच गई है।किसान से लेकर ग्रामीण तक चोरों से भयभीत होकर अपने अपने सामान की सुरक्षा में जुट गए। क्षेत्र के महिपालपुर गाव में बंद पड़ी राइस मिल से चोरी करते युवको को ग्रामीणों ने दबोच लिया और जमकर उसकी धुनाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपितो को हिरासत में ले लिया
मालूम रहे कि क्षेत्र में कई दिनों से चोरी घटनाएं हो रही हैं। बुधवार देर रात बंद पड़ी कटियार राइस मिल में कई युवक चोरी के इरादे से घुसे और अंदर रखे लोहे के कई पाइप बाहर फेंक दिए और नजदीक के मक्का के खेत में छुपा दिया गुरुवार सुबह खेत मालिक सोनू मक्का की रखवाली करने आया तो खेत में पडे लोहे के पाइपो को देखकर उसने फैक्ट्री मालिक विश्वनाथ को पूरे मामले की सूचना दी जिसे मजदूरों की सहायता से सभी पाइप अंदर रखवा दिए गए इसी बीच चारो चोर मौके पर पहुंचे और खेत मालिक से अपने पाइप के बारे में जानकारी की मामला समझ कर किसान ने सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दे दी सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने चोरों की जमकर धुनाई के बाद पुलिस को सौंप दिया प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ के बाद चोरों की पहचान सनी कंजर निवासी मक्का पुरवा सूरज महिपालपुर जीशान काशीराम कॉलोनी सुनील कुमार मुन्ना पुरवा के रूप में हुयी पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है

More Stories
अयोध्या29अक्टूबर25*चौदह कोसी परिक्रमा के लिए अयोध्या तैयार: 29 अक्टूबर की रात से लागू होगा ट्रैफिक डायवर्जन
बांदा29अक्टूबर25*प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलटी, सवारियों से भरी बस पलटने से हड़कंप
अयोध्या29अक्टूबर25*सरदार पटेल पदयात्रा से देश में एकता और अखंडता का संकल्प : रामचन्द्र यादव