कानपुर25फरवरी2023*गांजा बेचने वाला युवक गिरफ्तार
श्रीमान पुलिस उपायुक्त महोदय कमिश्नरेट कानपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) कमिश्नरेट कानपुर नगर व श्रीमान अपर पुलिस उपायुक्त नगर दक्षिण के निर्देशन में व श्रीमान एसीपी नौबस्ता के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक बर्रा के नेत्तृव में थाना बर्रा पुलिस द्वारा दिनांक 25.02.2023 को मुखबिर की सूचना पर कच्ची बस्ती झुग्गी झोपड़ी पेट्रोल लाइन बर्रा से अभि0 लालू गोस्वामी S/O स्व0 श्रवण कुमार गोस्वामी निवासी C 580 विश्व बैंक बर्रा कालोनी थाना बर्रा कानपुर नगर उम्र लगभग 25 वर्ष को गिरफ्तार किया जिसके कब्जे से 1.150 किग्रा) नाजायज गांजा बरामद हुआ, जिसके सम्बन्ध में अभियुक्त लालू गोस्वामी उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0सं0 55/2023 धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
1. लालू गोस्वामी पुत्र स्व0 श्रवण कुमार गोस्वामी निवासी C 580 विश्व बैंक बर्रा कालोनी थाना ब कानपुर नगर उम्र लगभग 25 वर्ष
बरामदगी-
1. नाजायज गांजा 1.150 किग्रा0
> गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
** प्र0नि0 श्री मानवेन्द्र सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना बर्रा कानपुर नगर
• उ0नि0 श्री भूटान सिंह चौ0प्र0 बर्रा थाना बर्रा कानपुर नगर
* उ0नि0 श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह थाना बर्रा कानपुर नगर
• का0 3737 जितेन्द्र कुमार थाना बर्रा कानपुर नगर

More Stories
इटावा २४जनवरी २६*पॉक्सो मामले में लापरवाही पर सिविल लाइन इंस्पेक्टर और क्राइम इंस्पेक्टर निलंबित…
लखनऊ 24 जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………*
अयोध्या२४जनवरी 26 *प्रभारी मंत्री ने प्रयागराज में अनशन पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद पर बयान दिया।