July 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर25जनवरी*लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोग अपनी सहभागिता देना चाहते है

कानपुर25जनवरी*लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोग अपनी सहभागिता देना चाहते है

कानपुर25जनवरी*लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोग अपनी सहभागिता देना चाहते है

लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी लोग अपनी सहभागिता देना चाहते है,,,लेकिन बहुत से लोग ऐसे होते है,,जो जानबूझकर अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करते,,,या फिर किसी त्रुटिवश उनका वोट नहीं बन पाता,,,,ऐसे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए कानपुर में सर्वधर्म समाज ने उनसे मतदान करने की अपील करी है,,,,

सरदार नीतू सिंह का कहना था की लोकतंत्र में जनता की जिम्मेदारी बनती है की एक जज व् शिक्षक के रूप में यह देखे की हमारे जनप्रतिनिधियों ने पांच साल में क्या काम किया,,,,उसको आप नंबर देंगे,,,लेकिन अगर वो सही काम नहीं करता है तो हमको किस पार्टी को वोट देना है,,,,इसलिए हमारी जनता से अपील है की चुनाव में साफ़ छवि वाले प्रत्याशी के पक्ष में अपना मतदान करे,,,उनका कहना था की हमको चुनाव का एक अवसर मिलता है,,,जिसमे आप अपने लिए नहीं लेकिन अपने परिवार देश प्रदेश की प्रगति के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करे,,,
बाईट – सरदार नीतू सिंह

वंही मुस्लिम कम्युनिटी के हाजी सलीस ने बताया की अगर किसी वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसको वोट डालने नहीं है,,,इसलिए अगर उसके पास आधार है तो उसको वोटर लिस्ट से लिंक कर देना चाहिए,,,जिससे 18 वर्ष के व्यक्ति का ऑटोमैटिक नाम वोटर लिस्ट में आ जाना चाहिए,,,हमेशा देखा गया है की चुनाव से पहले वोटर लिस्ट का सर्वे कराने निकल पड़ते है,,,जिससे पैसो की बर्बादी होती है,,,उनका कहना था यह डिजिटल युग है इसलिए उसको डिजिटल किया जाय,,,|
बाईट – हाजी सलीस

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.