कानपुर25अप्रैल*कानपुर-अपराध हो भयमुक्त समाज के लिए पुलिस का करें सहयोग-संयुक्त पुलिस आयुक्त।
कानपुर-अपराध हो भयमुक्त समाज के लिए पुलिस का करें सहयोग-संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी ने शहरवासियों से की अपील_*
*_अपराध और अपराधी की दें सूचना पुलिस पहचान रखेगी गुप्त, नगर निकाय चुनाव को लेकर निरोधात्मक कार्यवाही तेज_*
*_अपराध की सूचना देने वाले का नाम रखा जाएगा गुप्त, सूचना देने के लिए जारी किए गए मोबाइल नंबर_*
*_पुलिस आयुक्त ने कानपुर जनता से की अपील अगर कहीं भी अपराध होता हुआ दिखाई दे तो उस घटना का वीडियों, फोटों लेते हुए विशेष शाखा कंट्रोल के निम्नलिखित व्हाट्सएप मोबाइल नंबरों 01-7839863157, 05-7839863241 पर भेजे 02-7839863451, 03-7839863242, 04- 7839863247 पर दे सूचना_*
*_यदि आप कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीमाओं के भीतर घटने वाली किसी भी घटना, कोई ऐसी घटना जो घट चुकी हों, कोई ऐसे संज्ञेय अपराध जिसकी जानकारी आपको हो अथवा किसी अपराधी के बारे में यदि आप जानते हो तो टोल फ्री नंबर 18001805121 पर फोन करके अथवा ऊपर दिये गये मोबाइल नंबर 01-7839863157, 02- 7839863451, 03- 7839863242, 04- 7839863247, 05- 7839863241 व्हाट्सएप के जरिये सूचना अथवा फोन कर जानकारी दें और बेहतर समाज बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें_*

More Stories
मथुरा 2 दिसंबर25*चारधाम मंदिर क्षेत्र में पुनः बसे दुकानदार, रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह की प्रयासों से मिली राहत*
मथुरा 2 दिसंबर 25* एक अभियुक्त एवं एक महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का सामान एवं एक नाजायज चाकू बरामद ।*
मथुरा 2 दिसंबर 25* अवैध धन अर्जित कर खरीदी गयी सेन्ट्रो कार को अन्तर्गत धारा-14(1) गैंग0 एक्ट मे जब्तीकरण कार्यवाही*