July 3, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर25अगस्त23*आम आदमी पार्टी में आज भाजपा द्वारा किए जा रहे विकास कार्य मैं हो रहे घोटाले को लेकर पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया*

कानपुर25अगस्त23*आम आदमी पार्टी में आज भाजपा द्वारा किए जा रहे विकास कार्य मैं हो रहे घोटाले को लेकर पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया*

कानपुर25अगस्त23*आम आदमी पार्टी में आज भाजपा द्वारा किए जा रहे विकास कार्य मैं हो रहे घोटाले को लेकर पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया*

 

कानपुर के रामादेवी चौराहे पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चौधरी चरण सिंह प्रतिमा के पास यूपी सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि रामनगरी में अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी के द्वारा ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों को बिना टैंडर दिए लेकर टैंकर के लगभग 19 करोड़ 73 लाख रुपए का घोटाला किया गया इतना ही नहीं आयुष्मान भारत योजना के नाम पर संध्यप्रदेश में 400 लोगों का इलाज चल रहा है जो पहले ही मृत है इस तरह मूलकों के इलाज के नाम पर भी मोदी सरकार करोड़ों का घोटाला कर रही है।तीन फोन नंबर पर 10 लाख से ज्यादा लोगों की आयुष्मान योजना चल रही है। इस योजना में मध्य प्रदेश में 18000 हरियाणा में 4121 लोग एक ही समय में कई अस्पतालों में एक साथ इलाज करा रहे हैं।NBAI द्वारा TOLL नियम का उल्लंघन करते हुए आम जनता से गलत तरीके से 2154 करोड़ वसूले गए HAL Engine Design मे अनियमितता की वजह से 159 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ उत्तर प्रदेश में इस भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे प्रदेश में प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया वही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील की है कि मोदी सरकार के इस महापोटाले के खिलाफ उच्चस्तरीय जांच निर्देशित कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी की जाएजॉन 2 में रामादेवी सब्जी मंडी व्यापारियों द्वारा किया गया धरना प्रदर्शन धरने में मांगे कुछ इस तरह से थी की रूमा में जो सब्जी मंडी के लिए जगह निर्धारित की गई है उसे पर अभी भी 25 दिन का समय है जिस वजह से हमको जीवन यापन करने में बड़ी कठिनाइयां हो रही हैं हम चाहते हैं कि हमको रूम स्टेट सर्विस लाइन पर सब्जी लेने की जगह दी जाए जॉन 2 के अधिकारी ने सर्विस लाइन पर सब्जी मंडी पर सब्जी लगाने की अनुमति दे दी है

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.