कानपुर25अक्टूबर23*28 अक्टूबर को माननीय मुख्यमंत्री आएंगे शहर, अचूक होगी सुरक्षा व्यवस्था
:- hhmd & dfmd की टीमें लगातार करेंगी चेकिंग
– इंटेलिजेंस टीम रखेगी सभी पर पैनी नजर – बिना पास के किसी को नहीं मिलेगी एन्ट्री
माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ शनिवार 28 अक्टूबर को शहर में होंगे। वाल्मीकि जयन्ति के अवसर पर किदवई नगर स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में लाभार्थियों को करेंगे सम्मानित तथा जेके मन्दिर में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। सीएम महोदय के इस प्रस्तावित कार्यक्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बुधवार को पुलिस ऑफिस सभागार में पुलिस आयुक्त डॉ. आर. के स्वर्णकार एवं संयुक्त पुलिस आयुक्त लॉ एण्ड ऑर्डर श्री आनंद प्रकाश तिवारी की अध्यक्षता में समस्त डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी व सम्बन्धित थाना प्रभारियों के साथ बैठक हुयी।
कार्यक्रम की अचूक सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस आयुक्त महोदय एवं जेसीपी महोदय द्वारा निर्देश दिये
गये जिनमें से मुख्य निर्देश निम्नवत हैं- 1. बसों की पार्किंग व्यवस्थित तरीके से करायी जाएगी
2. मुस्तैदी के साथ पुलिस करेगी चेकिंग
3. प्रॉक्सिमिटी पास होगा जारी
4. hhmd & dfmd की टीमें लगातार करेंगी चेकिंग
5. पुलिस क्षेत्र में करती रहेगी कॉम्बिंग
6. LIU टीमें रखेंगी सभी पे नज़र
7. महिला वॉलंटियर फोर्स भी रहेगा मौजूद
8. कंटीजेन्सी रूट बनाया जाएगा
9. छतों पर भी रहेगा फोर्स मौजूद
10. रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड पर पुलिस करेगी सघन चेकिंग
11. वीआईपी ड्यूटी में लगे कर्मचारी दंगा नियंत्रण उपकरण के साथ रहेंगे मौजूद
यातायात पुलिस प्रेस नोट
܀ आज यातायात भवन में डीसीपी यातायात द्वारा यातायात माह के सम्बन्ध में पूर्व कार्ययोजना पर उपस्थित सभी जोन के यातायात निरीक्षक एवं टीएसआई की मीटिंग ली गयी तथा कार्ययोजना पर गाइड लाइन प्रस्तुत की गयी एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिये
गये। निम्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गयी-
1- स्कूलों / कालेजों में छात्र-छात्राओं में जागरूकता । 2- जागरूकता कार्यक्रम ( नुक्कड़ नाटक, निबन्ध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता)
3- आमजन हेतु मेले व त्यौहार स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम ।
4- सिनेमा घरों / आकाशवाणी केन्द्र एवं पम्पलेट के माध्यम से प्रचार-प्रसार । 5- वाहनों के हेड लाइट का सही उपयोग, हाई-बीम लो बीम, यातायात नियमों के
संकेत, आटो / ई-रिक्शा चालकों के सम्बन्ध में जागरूकता । 6- प्रवर्तन कार्यवाही (बिना हेल्मेट, सीट बेल्ट, मोबाइल फोन, रॉग साइड, ब्लैक- फिल्म,
हूटर सायरन, जाति-सूचक हेतु जागरूकता । 7- ब्लैक स्पॉटों का सुधरीकरण ।
8- सुगम यातायात प्रबन्धन ।
9- आपातकालीन देखभाल ।
10- गुडसेमेरिटन ।
11- RAD एप में सड़क दुर्घटनाओं की फीडिंग ।
܀ जागरण कालेज ऑफ आर्टस साइंस और कॉमर्स साकेत नगर में रोड़ सेफ्टी एण्ड अवेयरनेस प्रोग्राम पर 450 छात्र-छात्राओं को जागरूक उपनिरीक्षक यातायात दक्षिण जोन मनोज श्रीवास्तव एं टीएसआई दक्षिण जोन सतेन्द्र कुमार द्वारा जागरूक किया गया।
܀ यातायात निरीक्षक पश्चिम द्वारा स्कूली वैन/बस के चालकों की सेक्टर प्रभारी मंधना
के साथ संयुक्त टीम बनाकर बिना लाइजर से लगभग 30 वाहनों को चेक किया गया।
܀ डीसीपी यातायात द्वारा गुटैया क्रासिंग का निरीक्षण किया गया तथा राँग साइड़ से आने वाले वाहनों पर वैधानिक कार्यवाही हेतु सभी सेक्टर प्रभारी को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। रेवमोती साइड लगे डिवाइडर बैरियर को क्रासिंग तक बन्द करने के लिए निर्देशित किया गया।
More Stories
मथुरा16अगस्त25*जनपद की तहसील मॉन्ट अंतर्गत ग्राम हंसी के नगला में भक्त हरीश कुमार पर बजरंगी की असीम कृपा।
मुंबई16अगस्त25*दही हांडी उत्सव के दौरान बड़ा हादसा, 32 वर्षीय ‘गोविंदा’ की मौत; 30 लोग घायल*
भोपाल16अगस्त25*मध्यप्रदेश कांग्रेस ने खड़ा किया बेहतरीन संगठन, दिग्गजों को सौंपी जिलों की कमान*