August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर24सितम्बर23*थाना बिल्हौर नारामऊ गांव शव मिलने के प्रकरण में अपडेट* -

कानपुर24सितम्बर23*थाना बिल्हौर नारामऊ गांव शव मिलने के प्रकरण में अपडेट* –

कानपुर24सितम्बर23*थाना बिल्हौर नारामऊ गांव शव मिलने के प्रकरण में अपडेट*

दिनांक 10.09.2023 को थाना हाजा पर सूचना मिली थी कि नानामऊ गांव के जगजीवन के लड़के भूरा व कल्लू में रात में लड़ाई हुई थी जिसमें भूरा ने अपने भाई कल्लू को मार कर गंगा नदी में फेंक दिया है इस सूचना पर बिल्हौर पुलिस मौके पर पहुंचकर भूरा को गिरफ्तार कर लिया व मुकदमा अपराध संख्या 275/23 धारा 302, 201 में अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय समझ प्रेषित कर जिला कारागार माती में पेश किया गया, मृतक कल्लू पुत्र जगजीवन के शव को अबतक तलाशा जा रहा था *आज दिनांक 24.9.2023 को समय करीब 15:00 बजे को सूचना मिली कि नाना मऊ ग्राम के सामने गंगा नदी में 1 शव तैर रहा है* जिस सूचना पर उपनिरीक्षक शिवकुमार, उपनिरीक्षक जावेद सिंह मौके पर पहुंच कर शव को गांव वालों व ग्राम प्रधान व मृतक कल्लू के बड़े भाई मंगली पुत्र जगजीवन को बुलाकर शव को पहचनवाया गया तो बताएं कि यह हमारे छोटे भाई कल्लू का शव है जिसका उपनिरीक्षक द्वारा मौके पर पीएम भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। लॉ एण्ड ऑर्डर की स्थिति सामान्य है।

Taza Khabar