कानपुर24मई2023*मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजनाः*
*कानपुर नगर, दिनांक 24 मई, 2023 (सू0/वि0)*
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री मनोज शुक्ला ने बताया कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तिगत उद्यमियों को अधिकतम रूपये 10.00 लाख तक की वित्तीय सहायता बैंको के माध्यम से उपालब्ध करायी जाती है। प्रजापति/कुम्हार समाज के इच्छुक लाभार्थी जो कुम्हार का कार्य जैसे- हुन्डा, घड़ा, गमला, कुल्हड़ इत्यादि पेशे के परम्परागत कारीगर हैं वह अपना आवेदन पत्र ऑफलाइन कार्यालय कार्य दिवस में दि०-20 जून, 2023 तक जमा कर सकते हैं। इस योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों को 25 प्रतिशत योजना लागत का सब्सीडी/अनुदान उपलब्ध करायी जाती है।
अन्य विस्तृत जानकारी हेतु इच्छुक लाभार्थी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, डी०आई० कैम्पस, कबीर भवन सर्वाेदय नगर कानपुर नगर से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं अथवा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के सी०यू०जी० नम्बर- 7408410805 एवं श्री सूरज प्रसाद वर्मा, अनुदेशक चर्म के मोबाइल नम्बर- 9453482117 पर भी सम्पर्क कर सकते है।
—————-

More Stories
हमीरपुर30अक्टूबर25*जाम के झाम से परेशान हुआ ग्रामीण क्षेत्र सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे ओवरलोड ट्रक कर रहे ग्रामीण मार्गो को जर्जर*
ऋषिकेश30अक्टूबर25*सोशल मीडिया में इंफ्लुएंसर तनु रावत के डांस वीडियो पर विवाद खड़ा हो गया है।
प्रयागराज30अक्टूबर25*…..हाईकोर्ट न्यूज अपडेट:*