कानपुर24दिसम्बर23*गंगा नदी के किनारे मिले शव के सम्बंध में सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर श्री अजय त्रिवेदी द्वारा दी गई बाइट*
*दि0-23.12.2023 को एक अज्ञात शव थाना क्षेत्र बांगरमऊ जनपद उन्नाव में गंगा नदी के किनारे मिला जिसकी शिनाख्त आशुतोष पुत्र रामनरायण नि0 चिश्ती थाना रसूलाबाद कानपुर देहात के रूप में हुई। शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम जनपद उन्नाव पुलिस द्वारा कराया गया था। आज दि0-24.12.2023 को मृतक के भाई/वादी अभिलाष की तहरीर के आधार पर थाना बिल्हौर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अन्य वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इस सम्बन्ध में श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर श्री अजय त्रिवेदी द्वारा दी गई बाइट*

More Stories
मथुरा 17 नवंबर 25*OPERATION CONVICTION थाना हाईवे ।*
प्रयागराज 17/11/25*प्रयागराज अपराध बुलेटिन और जनरल समाचार —
मथुरा 17 नवंबर 25* एक अभियुक्त व एक बाल अपचारी को चोरी के एक-एक मोबाइल फोन सहित किया गिरफ्तार ।