कानपुर24दिसम्बर* शहरवासी गंगा तट पर नैनाभिराम तथा जल क्रीड़ा रोमांच पर्यटन का आनंद ले सकेंगे*
*कानपुर बोट क्लब कल 24 दिसंबर से जनता के लिए खुलेगा*
*वर्षो से प्रतीक्षित बोट क्लब का कल 24 दिसंबर को होगा शुभारम्भ*
*मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा 09 दिसम्बर को किया गया था लोकार्पण*
*सुरक्षा ,मनोरंजन तथा अन्य संचालन प्रबंधन की व्यवस्था के किये गये है समुचित प्रबन्ध*
*मंडलायुक्त डॉ0 राज शेखर ने आज की गयी व्यवस्थाओं का लिया जायजा।*
कानपुर-23 दिसम्बर 2022, मंडलायुक्त डॉ0 राज शेखर ने आज बोट क्लब में की गई तैयारियों का जायजा लिया तथा मीडिया को संबोधित करते हुवे कहा कि शासन की गंगा नदी संरक्षण की प्राथमिकता होने के कारण, इस परियोजना को गति मिली और सभी बाधाएं, जिला प्रशासन, कानपुर विकास प्राधिकरण, सिंचाई विभाग और जल क्रीड़ा की राष्ट्रिय संस्थाओं समिति के सदस्यों के सहयोग और दिशानिर्देश से य़ह रोमांचकारी परियोजना पूर्ण हुई, जिसका लोकार्पण 9 दिसंबर को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा किया गया था। गंगा के तट पर रिवर प्रबंधन तथा इस पर होने वाले नियमित ख़र्चे के आधार पर फिलहाल 6 माह के लिए दरे तय की गई है
ग्रीष्म ऋतु का सूर्योदय काल 5 बजे से 8 बजे तक होगा जिसके लिए निर्धारित शुल्क 50 रुपए प्रति व्यक्ति 2 घंटे के लिए मान्य होगा ।
शीत ऋतु मे य़ह समय प्रात 6 से 9 बजे तक होगा।
सुबह की सैर करने वालो के लिए यह सुविधा मासिक शुल्क 600 रूपय प्रति व्यक्ति के लिए निर्धारित की गई है।
सामन्य काल प्रात 9 बजे से 4 बजे तक रहेगा जिसका प्रवेश शुल्क 80/रुपये, प्रति 2 घंटे के लिए, इसके बाद रुकने पर अगले एक घंटे के लिए 50/रुपये शुल्क अतिरिक्त लिया जाएगा।
सूर्यास्त तथा रात्रिकालीन भ्रमण का समय सायंकाल 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक , जिसका शुल्क प्रति 2 घंटे के लिए 100/रुपये प्रति व्यक्ति होगा।
बोट राइड तथा स्पीड बोट के लिए प्रति राइड प्रति व्यक्ति 175/ रुपये निर्धारित किए गए,
वाटर स्कूटर राइड के लिए प्रति व्यक्ति 225/रुपये का शुल्क निर्धारित किया गया।
मंडलायुक्त ने बताया कि शुल्क का निर्धारण होने वाले खर्च की संभावना के आधर पर किया गया है, जिसकी समीक्षा 2 माह बाद पुनः की जाएगी।
5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए प्रवेश शुल्क मुक्त होगा।
सीनियर सिटिजन 65 वर्ष से अधिक के लिए आधा शुल्क लगेगा।
More Stories
अयोध्या2ओO *टेढ़ी बाजार से पोस्ट ऑफिस तक मार्ग होगा चौड़ा*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *बरिया घाट पर कांवरियों को 19 जुलाई को शाम 4:00 बजे से किया जाएगा नाश्ते का वितरण*
मिर्जापुर: 13जुलाई 25 *तहसील सदर में कुल 14 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई*