[24/06, 8:50 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: आगरा
विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
बाइक,1 लाख रुपए की मांग कर रहे ससुराली
विवाहिता ने पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार
7 लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज
पिढोरा के गोपाल पुरा गांव में रह रही विवाहिता
[24/06, 8:50 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: अलीगढ़ – 2 नाबालिग लड़कियों की जबरन शादी कराने का मामला, लड़की ने विरोध करते हुए कर दी पुलिस से शिकायत, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शादी के कार्यक्रम को रुकवाया, मुजफ्फरनगर से आ रही बारात रास्ते से ही वापस लौट गई, आरोप लग रहा है कि ‘लड़कियों को बेचा जा रहा था’, लोधा थाना इलाके के ल्होसरा गांव का मामला
[24/06, 8:50 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: कन्नौज – क्लीनिक-अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, छापेमारी से अवैध क्लीनिक संचालकों में मचा हड़कंप, डिप्टी सीएमओ डॉ डीपी आर्या ने की छापेमारी, कई क्लीनिक संचालकों को दिया गया नोटिस,एक अवैध क्लीनिक संचालक पर दर्ज कराया केस, तिर्वा के अन्नपूर्णा नगर में छापेमारी की गई.
[24/06, 8:50 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: कन्नौज – पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट, मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से 5 लोग हुए घायल,सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती, दोनों पक्षों ने पुलिस को दी तहरीर, 8 पर केस दर्ज, तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के मुरैया बुजुर्ग गांव का मामला.
[24/06, 8:50 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: लखनऊ
हर महीने किसी एक राज्य में जुटेंगे विपक्ष के सभी नेता
विपक्ष की अगली बैठक हिमाचल के शिमला में होगी
मेज़बानी की ज़िम्मेदारी कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे संभालेंगे
पटना में हुई विपक्ष की बैठक में लिया गया निर्णय
बैठकों से भाजपा के खिलाफ़ माहौल तैयार करेगा विपक्ष
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्ष हुआ एक
बंगाल, झारखंड और तमिलनाडु में भी होंगी बैठकें
नवंबर-दिसंबर में यूपी में विपक्षी एकता का होगा प्रदर्शन
[24/06, 8:50 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: हापुड़ – अधिवक्ता पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, लाठी-डंडों और धारदार हथियार से किया हमला, शादी समारोह में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला,हमले में अधिवक्ता को आई गंभीर चोटें, गम्भीर हालत में अधिवक्ता अस्पताल में भर्ती, थाना देहात क्षेत्र के किठौर रोड का मामला.
[24/06, 8:50 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: बाराबंकी- बुजुर्ग व्यक्ति की पत्थर से कूचकर निर्मम हत्या, नशेड़ी युवक ने बुजुर्ग व्यक्ति की निर्मम हत्या की, घर के बाहर चबूतरे पर सो रहे बुजुर्ग की हत्या, सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी, थाना लोनीकटरा क्षेत्र के भिलवल कस्बे की घटना.
[24/06, 8:50 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: आगरा – पति की खुदकुशी मामले में सिपाही पत्नी दोषी, सिपाही पत्नी को 5 साल की सजा सुनाई गई, जहरीला पदार्थ खाने से हुई थी पति की मौत, जिला जज विवेक संगल ने मामले में सुनाई सजा, थाना शाहगंज में हुआ था मुकदमा दर्ज.
[24/06, 8:50 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: बलिया – सेटिंग से थाने पर जमे कई इंस्पेक्टर हुए परेशान, एसपी के तबादले से कई सेटिंगबाज इंस्पेक्टर परेशान, बिहार बॉर्डर के थाने पर तैनात सभी SHO परेशान, सेटिंग कर थाने पर जमे सभी SHO की उड़ी नींद, देर शाम चार्ज ले सकते हैं नवागत SP एस आनंद, नरही, बैरिया, बांसडीह,दुबहड बॉर्डर के मलाईदार थाने
[24/06, 9:37 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: *♦️वाराणसी*
1- पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के MD शंभू कुमार ने राजस्व वसूली में लापरवाही बरतने और बिजली चोरी रोकने में अक्षम होने पर आज़मगढ़ के अधिशासी अभियंता रामपाल सिंह यादव की 2 साल की वेतन वृद्धि रोक दी
2- SDO विनोद कुमार का हुआ डिमोशन, विनोद कुमार को अवर अभियंता बनाया गया है
3- अवर अभियंता शंकर प्रसाद का भी हुआ डिमोशन, उन्हें टीजी टू टेक्नीशियन के पद पर भेजा गया है
[24/06, 9:39 am] Monu Kushwaha Billhaur Knp: मेरठ
प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में नर्स के साथ गैंगरेप, प्राइवेट मेडिकल कॉलेज दो कर्मचारियों ने किया गैंगरेप, काम के बहाने नर्स को छत पर बुलाकर किया गैंगरेप, वीडियो बनाकर वायरल करने की पीड़िता को दी धमकी, पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज,आरोपी फरार, खरखोदा के प्राइवेट मेडिकल कॉलेज का मामला
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।