January 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर24*अंतर्जनपदीय साइबर गिरोह के सात सदस्यों को पनकी पुलिस ने किया गिरफ्तार*

कानपुर24*अंतर्जनपदीय साइबर गिरोह के सात सदस्यों को पनकी पुलिस ने किया गिरफ्तार*

कानपुर24*अंतर्जनपदीय साइबर गिरोह के सात सदस्यों को पनकी पुलिस ने किया गिरफ्तार*

पनकी पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त टीम ने एटूजेड तिराहे के पास से सात युवकों को गिरफ्तार किया जिनके पास से पुलिस को विभिन्न बैंकों के 46 एटीएम कार्ड 22500 नगद रुपए सात मोबाइल फोन एक लैपटॉप एक टैबलेट 6 आधार कार्ड 21 चेक बुक तथा 5 पासबुक प्राप्त हुई
*कानपुर*। साइबर सेल की निगरानी मे चिन्हित किए गए सात युवकों को पनकी पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने एटूजेड तिराहे के पास से रविवार के दिन गिरफ्तार किया पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया पूछताछ के आधार पर अन्य साथियों की तलाश की जा रही है साइबर सेल द्वारा ऑनलाइन निगरानी के दौरान चिन्हित किए गए सात युवको मे मंधना निवासी मनीष कुमार, आवास विकास निवासी दीपेंद्र सिंह, कल्याणपुर निवासी सुमित, रोहन सिंह,अरौल निवासी रोहित यादव, श्याम नगर निवासी पवन कुमार, रसूलाबाद निवासी अभय प्रताप सिंह शामिल है। वहीं पनकी पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे अपने बैंक खाते और एटीएम कार्ड की सुरक्षा के लिए सावधानी बरते यदि आपको कोई संदिग्ध गतिविधि दिखाई देती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। वहीं पुलिस उपायुक्त पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹25000 से पुरस्कृत किया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रमुख रूप से प्रभारी निरीक्षक पनकी मानवेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक हरेंद्र सिंह, प्रभात मिश्रा अभिषेक सिंह, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक शुभम यादव, हेड कांस्टेबल राजीव कुमार, कांस्टेबल मुन्नालाल शामिल रहे

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.