May 7, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर23मई2023*व्यक्तिगत उद्यम हेतु बैंको से बित्त पोषण कराकर रोजगार उपलब्ध कराने की योजनाः*

कानपुर23मई2023*व्यक्तिगत उद्यम हेतु बैंको से बित्त पोषण कराकर रोजगार उपलब्ध कराने की योजनाः*

कानपुर23मई2023*व्यक्तिगत उद्यम हेतु बैंको से बित्त पोषण कराकर रोजगार उपलब्ध कराने की योजनाः*

*कानपुर नगर, दिनांक 23 मई, 2023 (सू0/वि0)*

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्री मनोज शुक्ला ने बताया कि भारत सरकार की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित की जाती है। इस योजना में ग्रामीण क्षेत्र/शहरी क्षेत्र में उद्योग की स्थापना किये जाने हेतु इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। विभाग द्वारा उद्योग स्थापित करने पर अधिकतम 35 प्रतिश (ग्रामीण क्षेत्र)/ 25 प्रतिशत शहरी क्षेत्र सब्सिडी युक्त/अनुदान ऋण बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है।
उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना का संक्षिप्त विवरण देते हुये बताया कि इस योजना के अन्तर्गत अधिकतम 50.00 लाख तक का ऋण बैंकों के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है। ग्रामीण क्षेत्र के आरक्षित वर्ग (एस०सी०/एस०टी०/पिछडा/अल्पसंख्यक/भूतपूर्व सैनिक एंव महिलायें) के लाभार्थियों को बैंक द्वारा स्वीकृत ऋण पर 35 प्रतिशत अनुदान व सामान्य वर्ग के लभार्थियों को 25 प्रतिशत अनुदान तथा शहरी क्षेत्र के लाभार्थियों को आरक्षित वर्ग (एस०सी०/एस०टी०/पिछडा/अल्पसंख्यक/भूतपूर्व सैनिक एंव महिलायें) बैंक स्वीकृत ऋण पर 25 प्रतिशत अनुदान एंव सामान्य वर्ग के 15 प्रतिशत सब्सिडी (अनुदान) उपलब्ध कराई जाती है। इच्छुक लाभार्थी खादी आयोग की वेबसाइट www.kviconline.gov.in पर दिनांक 26 जून, 2023 तक जमा कर सकते हैं एवं जमा करने के उपरान्त आवेदन पत्र ऑनलाइन प्रिन्ट की प्रति कार्यालय में उपलब्ध करायी जायेगी, मैनुअल आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा वह अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन कार्यालय कार्य दिवस में तथा योजनान्तर्गत शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार आवेदन की स्कूटनी उपरान्त पात्र उद्यामियों का चयन किया जायेगा।
साथ ही वित्तीय वर्ष 2018-19 व इसके पश्चात् उक्त योजनान्तर्गत ऋण प्राप्त कर चुके ग्रामीण क्षेत्र के उद्यमियों को उ0प्र0 सरकार की नवीन योजना पं0 दीनदयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत 03 वर्ष तक नियमानुसार ब्याज उपादान प्रदान किये जाने का भी प्रावधान है।
अन्य विस्तृत जानकारी हेतु इच्छुक लाभार्थी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, डी०आई० कैम्पस, कबीर भवन सर्वाेदय नगर कानपुर नगर से सम्पर्क स्थापित कर सकते हैं अथवा जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के सी०यू०जी० नम्बर- 7408410805 एवं श्री सूरज प्रसाद वर्मा, अनुदेशक चर्म के मोबाइल नम्बर- 9453482117 पर भी सम्पर्क कर सकते है।
———————-

About The Author