कानपुर23फरवरी*रेलवे क्रॉसिंग को न करे बंद ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद अशोक रावत ने रेलवे को लिखा पत्र
बिल्हौर (शिवराजपुर) क्षेत्र के रेलवे अधिकारियों ने 45 न रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने को लेकर नोटिस चस्पा किया था।जिसके बाद ग्रामीणों ने मिश्रिक सांसद अशोक रावत से मिलकर रेलवे क्रॉसिंग को न बंद करवाने की गुजारिश की थी।गुरुवार को सांसद अशोक रावत ने पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर मंडल रेल प्रबंधक को पत्र लिखा।पत्र में क्रासिंग के बंद हो जाने से ग्रामीण इलाकों का आवा गमन बंद होकर व्यापार पर काफी प्रभाव पड़ेगा।जिससे क्षेत्र के विकास एवं आय और जन जीवन अस्त व्यस्त हो जाने की आसंका जताई है।साथ ही क्रॉसिंग को बंद करने पर अंडर पास दिलाने से ग्रामीण इलाकों का आवा गमन बाधित नही होगा।

More Stories
कानपुर देहात27अक्टूबर25*स्कूल कालेजों में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया।
लखनऊ27अक्टूबर25*सीएम ने भारत स्काउट्स एण्ड गाइड्स के 19वें राष्ट्रीय जम्बूरी आयोजन की तैयारियों की समीक्षा की।
दिल्ली27अक्टूबर25 *तो झूठी थी DU छात्रा पर एसिड अटैक की कहानी? लेना चाहती थी पुराना बदला; अब खुला राज…*