September 30, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर22मई24*ढलाई मशीन को लगाने में हाईटेंशन लाइन की करंट से मजदूर की मौत ।*

कानपुर22मई24*ढलाई मशीन को लगाने में हाईटेंशन लाइन की करंट से मजदूर की मौत ।*

कानपुर22मई24*ढलाई मशीन को लगाने में हाईटेंशन लाइन की करंट से मजदूर की मौत ।*

कानपुर कमिश्नरेट थाना पनकी के क्षेत्र गंगागंज भाग – 3 स्थित एक नए मकान का निर्माण कार्य चल रहा था । जिसके छत की ढलाई के लिए मजदूर मशीन लगा रहा था । उसी समय हाई टेंशन लाइन के तार की चपेट मे आने पर गिरकर मौत हो गई।
मजदूर अमरनाथ की उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है । वह मजदूरी का काम करता था और उसके दो बच्चे भी है। जिसे ठेकेदार भोला केसरवानी गंगागंज काम के लिए ले आया था । विपिन यादव के मकान पर काम चल रहा था आज छत को ढालने के लिए मशीन लगा रहा था । जैसे ही मशीन के ऊपर वह पहुंचा ही था कि पीछे पीठ पर उसके हाई टेंशन लाइन का तार छू गया तार छूते ही जल कर अमरनाथ जमीन पर गिर पड़ा । मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई । क्षेत्रीय लोगों का कहना है । कि ठेकेदार की लापरवाही से मजदूर की जान चली गई । पनकी गंगागंज क्षेत्र से आबादी के मध्य हाई टेंशन लाइनों का जाल फैला हुआ है। जिस कारण से क्षेत्रीय लोगों में दहशत का माहौल बना रहता है। वहां के निवासियों द्वारा अपने मकान की सुरक्षा एवं निर्माण कार्य करने के दौरान अक्सर ऐसी अब तक कई घटनाएं हो चुकी है । फिर भी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है । इस प्रकार के मामले कुछ दिनों के बाद शांत हो जाते हैं । लोग आपस में चर्चा करते नजर ही आते रहते हैं । क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा इसकी आवाज भी नहीं उठाई जाती है । चौकी प्रभारी पनकी मंदिर श्रवण कुमार तिवारी ने बताया । कि तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है । जैसे ही तहरीर मिलेगी वैसे आगे की कार्रवाई की जाएगी । उसके सब को पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है ।

Taza Khabar