मीडिया अपडेट- थाना ककवन
कानपुर22दिसम्बर*घर से गये किशोर को पुलिस ने किया बरामद
कानपुर: मां की डांट से क्षुब्ध होकर घर से गये किशोर को थाना ककवन पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने उसे अनवरगं रेलवे स्टेशन के बाहर से बरामद कर लिया।
घटनाक्रम के मुताबिक बीती 28 नवंबर को नदिहा खुद में रहने वाले किशोर को मां ने पढ़ाई के लिये डांट लगा दी। नाराज होकर वह घर से चाल गया था। परेशान परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मामले की जांच कर रही पुलिस ने बच्चे को सकुशल थाना अनवरगंज के रेलवे स्टेशन से बरामद किया। बरामद करने वाली टीम में में थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह, एसआई संचित कुमार पांडेय, हे.का. अफरोज, का. उमेश शामिल रहे।
More Stories
मैहर27जनवरी25*कोतवाली थाना प्रभारी श्री अनिमेष द्विवेदी, सम्मानित किए गए।
सहारनपुर27जनवरी25*प्रभारी मंत्री ने वरिष्ठ समाजसेवी एवं पत्रकार सुरेन्द्र चौहान को किया सम्मानित*
दिल्ली26जनवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……….*