July 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर22जुलाई2023*मनोचिकित्सक विशेषज्ञ द्वारा पुलिस व उनके परिवारी जनों की हुई कॉउंसलिंग*

कानपुर22जुलाई2023*मनोचिकित्सक विशेषज्ञ द्वारा पुलिस व उनके परिवारी जनों की हुई कॉउंसलिंग*

कानपुर22जुलाई2023*मनोचिकित्सक विशेषज्ञ द्वारा पुलिस व उनके परिवारी जनों की हुई कॉउंसलिंग*

-पुलिस कल्याणक काम करने वाली वामा सारथी ने किया आयोजन

कानपुर। पुलिस कर्मियों और उनके परिवार की समस्याओं के समाधान के लिए वामा सारथी उत्तर प्रदेश पुलिस परिवार कल्याण एसोसिएशन द्वारा काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मर्चेंट चेम्बर हाल में आयोजित हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रीजेंसी हॉस्पिटल की प्रमुख डॉ. विजयलक्ष्मी रहीं। वामा सारथी की अध्यक्षा श्रीमती शर्मिला जोगदंड के द्वारा पुलिस कर्मियों को संबोधित किया गया। रीजेंसी के डॉक्टर रोहन ने पुलिस कर्मियों को तनाव दूर करने का उपाय बताया। पुलिस अस्पताल में हर शुक्रवार व शनिवार को डॉ. रोहन के द्वारा काउंसलिंग की जाएगी। कार्यक्रम में लगभग 500 पुलिस कर्मी एवं उनके पारिवारिक सदस्य उपस्थित रहे। इसका साथ ही एडीसीपी महिला अपराध श्रीमती अमिता सिंह, एसीपी अपराध श्वेता कुमारी, प्रतिसार निरीक्षक प्रथम व प्रतिसार निरीक्षक द्वितीय मौजूद रहे।