July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कानपुर22अगस्त*कानपुर नगर में दबंगो का कहर जारी,कमिश्नरेट होने का कोई नही फायदा

कानपुर22अगस्त*कानपुर नगर में दबंगो का कहर जारी,कमिश्नरेट होने का कोई नही फायदा

जनपद कानपुर की खास खबर

कानपुर22अगस्त*कानपुर नगर में दबंगो का कहर जारी,कमिश्नरेट होने का कोई नही फायदा

16 तारीख को समीर नाम का युवक मछलियां अपनी मुंह बोली मौसी के घर गया हुआ था मछलियां के कुछ दबंग लड़कों ने शराब पीने के लिए ग्लास मांगा तो घर की महिलाओं ने विरोध किया तो महिलाओं को मारने पीटने लगे और समीर बोला तो तो उसे भी मार मार कर अधमरा कर दिया उन लड़कों का नाम मुन्ना पप्पू रोहित शुक्ला है उन घर की महिलाओं ने समीर को देखा तो उसका पूरा शरीर खून से लथपथ था और विवश पड़ा था घर की महिलाओं ने ऑटो कर समीर को लेकर हॉस्पिटल भागी उनके घर वालों को सूचना दिया और 112 पर भी सूचना दिया 112 की पुलिस ने चौकी ले जाने की बात कही वह महिलाएं समीर को चौकी ले गई चौकी पहुंची तो चौकी इंचार्ज ने थाने भेजा थाने की प्रशासन ने तहरीर लिख कर देने की बात की लेकिन मौके पर पहुंचे माता-पिता अपने बेटे समीर की हालत को देखकर कुमार हॉस्पिटल की ओर भागे जहां पर कुमार हॉस्पिटल के डॉक्टर ने कहा की आईसीयू में भर्ती कराए डॉक्टर खुद साथ में आए आत्माराम हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती कराया जहां पर उसका इलाज चल रहा है वहीं पर सूचना मिलने पर समाज सेविका मोहिनी तिवारी जी मौके पर पहुंचकर बच्चे की जानकारी ली और मामले को देखा मोहिनी तिवारी जी ने उन मुस्लिम माता-पिता का बराबर साथ दे रहे हैं जो कि वह एक हिंदू समाज से आती हैं 16 तारीख की ही रात में थाने में तहरीर दी गई थी प्रशासन ने सुबह आने को बोला 17 तारीख की सुबह 10:00 बजे मोहिनी तिवारी जी उन पीड़ित माता-पिता को लेकर थाने पहुंची जहां पर मुकदमा दर्ज कराया मुकदमा दर्ज होते ही आरोपी पकड़े गए तीसरे दिन आत्माराम हॉस्पिटल से निकालकर वैष्णवी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया जहां अभी समीर का इलाज चल रहा है पीड़ित माता-पिता माननीय मुख्यमंत्री योगी जी से गुहार लगाते हुए अपनी बात को कह रहे हैं हमारे बेटे की गंभीर हालत है और दबंगों द्वारा मुझे धमकियां मिल रही है तुम्हारे बेटे को जान से मार देंगे वहीं पर आवास विकास चौकी इंचार्ज ने मामूली धारा लगाकर दबंगों को थाने से ही छोड़ दिया गया माननीय मुख्यमंत्री योगी जी से इंसाफ की गुहार लगाते हुए दबंगों पर कारवाई की जाए और उन्हें जेल भेजा जाए और हमारे बच्चे को और हमें न्याय मिले समाज सेविका मोहिनी तिवारी जी ने पीड़ित को आश्वासन दिया है कि तुम्हें न्याय दिलाएंगे मान्य मुख्यमंत्री योगी तक हम लेकर चलेंगे

रेशमा बेगम कानपुर से यूपीआजतक

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.