[21/11, 1:24 pm] +91 95571 84014: विधायक अब्बास अंसारी की जमानत याचिका खारिज: HC ने कहा- जन प्रतिनिधि होते हुए ऐसा कृत्य किया, जो एक गम्भीर विषय है।।
[21/11, 1:24 pm] +91 95571 84014: *राम मन्दिर में पुजारी बनने के लिए हजारों आवेदन , सिर्फ 200 को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया*
अयोध्या में श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा निर्माणाधीन राम मंदिर में पुजारी पद के लिये तीन हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। उनमें से 200 को साक्षात्कार के लिये बुलाया गया है। ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने बताया कि ट्रस्ट को प्राप्त 3000 आवेदनों में से 200 अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के आधार पर साक्षात्कार के लिये चुना गया है और उन्हें ट्रस्ट द्वारा साक्षात्कार के लिये बुलाया गया है।।
[21/11, 1:24 pm] +91 95571 84014: *नहीं सह पाया भारत की हार , HRTC के चालक की हार्ट अटैक से मौत*
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में आईसीसी क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच रोमांचक मुकाबला देखने के दौरान गिरीपार में हिमाचल पथ परिवहन निगम चालक सूरज की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान सूरज पांवटा-कांडों-च्योग HRTC बस में अपनी ड्यूटी पूरी कर गंतव्य स्थल च्योग में विश्वकप का फाइनल मैच देख रहा था। इसी दौरान उसे अचानक सीने में दर्द उठा और उसकी हृदय गति रुकने से मौत हो गई।।
[21/11, 1:24 pm] +91 95571 84014: *टनल हादसे में पहली बार खुशी की लहर , फंसे मजदूरों को पहली बार नसीब हुआ गर्म खाना , पहली बार 4 इंच की पाइप से बोतलों में भेजी गई खिचड़ी*
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में टनल धंसने के बाद 41 मजदूर पिछले 9 दिन से फंसे हुए हैं. रेस्क्यू टीम अभी तक उन्हें निकाल नहीं पाई है. मलबा ज्यादा होने और ऊपर से मिट्टी धंसने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है. इस बीच 6 इंच की नई पाइपलाइन से पहली बार इन मजदूरों तक सॉलिड फूड पहुंचाने में कामयाबी मिली. रेस्क्यू टीम ने इसी पाइप से इन मजदूरों को बोतल में गर्म खिचड़ी भेजी. इतने दिनों से सही अच्छे से खाना नहीं मिल पाने से वे कमजोर हो चुके हैं.
टनल में फंसे हुए 41 मजदूरों के लिए हेमंत नाम के रसोइये ने खिचड़ी बनाई. उसने बताया कि यह पहली बार है कि मजदूरों के लिए गर्म खाना भेजा जा रहा है. हेमंत ने बताया कि हम सिर्फ खिचड़ी ही भेज रहे हैं. हमें केवल वही खाना बनाना है, जिसकी हमें सिफारिश की गई है।।
[21/11, 1:25 pm] +91 95571 84014: समाज के लिए गौरव का पल। समाज के प्रतिभावान खिलाड़ी अभिनव संवई निवासी सहारनपुर ने प्रतिष्ठित विश्व भारोत्तोलन प्रतियोगिता जो कजाखिस्तान में आयोजित हुई रजत पदक जीत कर समाज का नाम और देश का नाम रोशन किया है। अभिनव संवई और उनके परिवार जनों को बहुत-बहुत हार्दिक शुभकामनाएं।
[21/11, 1:26 pm] +91 95571 84014: *बिहार:DM की कार से 4 की मौत*
IAS विजय प्रकाश मीणा जिलाधिकारी
मधेपुरा की कार से ने बिहार में 5 लोगो को कुचल दिया है जिसमे से 4 की मौके पर मौत हो गयी है 1 गम्भीर रूप से घायल है
[21/11, 1:26 pm] +91 95571 84014: लखनऊ
सचिवालय में अगले महीने से बायोमीट्रिक हाजिरी से मिलेगा वेतन
सभी विभागों में नवंबर महीने में बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर वेतन जारी करने के निर्देश
कुछ विभागों में तकनीकी कारणों से नहीं किया गया लागू
सभी विभागाध्यक्ष अपने यहां इस व्यवस्था को सुनिश्चित कराएंगे।
More Stories
मथुरा 11 मई 25*गैगस्टर के अभियोग में वांछित दो नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार*
लखनऊ11मई25*बीएसएफ़ के जवान पूर्णम साहू अभी तक पाकिस्तान के क़ब्ज़े में क्यों हैं? तीन हफ़्ते बीत चुके हैं.
मथुरा11मई2025*राधारानी के दर्शन के बाद आचार्य हरिओम गोस्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त हुआ-रविंद्र गुप्ता।